#Biharpolitics: बीजेपी MLC बोले- देश में गरीबी गणना होनी चाहिए, न की जातीय जनगणना

0
239

द लीडर हिंदी, पटना। बिहार में तेजस्वी और नीतिश की मुलाकात से पहले बीजेपी ने अपना नया दांव खेल दिया है. बता दें कि, जातीय जनगणना के खिलाफ बीजेपी खुलकर सामने आई है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि, देश में गरीबी गणना होनी चाहिए, न की जातीय जनगणना.

यह भी पढ़ें: CM Yogi से मुलाकात : दरगाह आला हजरत की सबसे बुजुर्ग शख्सियत-मन्नानी मियां भड़के-बोले कौम का सौदा कर रहे

देश में गरीबों की गणना होनी चाहिए

शुक्रवार को बीजेपी एमएलसी संजय पासवान विधानसभा पहुंचे. और कहा कि, देश में अब तक कितने गरीब हैं, इसकी संख्या किसी को मालूम नहीं है. ऐसे में जो लोग जातीय जनगणना कराने के बाद समाज को बांटना चाहते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि, देश में गरीबों की तादाद सबसे ज्यादा है. इसलिए गरीबों की गणना होनी चाहिए.

गरीबी की परिभाषा और गरीब कौन ये तय होना चाहिए

बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि, यहां तो गरीबी की परिभाषा तय नहीं है, यहां गरीबी को लेकर दर्जनों परिभाषा है, तेंदुलकर कुछ कहते हैं, राव साहब कुछ कहते हैं, नीति आयोग कुछ और ही कहता है, प्लानिंग कमीशन कुछ और कहता है इसलिए इस देश में गरीबी की परिभाषा और गरीब कौन ये तय होना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  कोरोना की चपेट में आए टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र और कृष्णप्पा गौथम

तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला

वहीं इस दौरान बीजेपी एमएलसी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. और कहा कि, सहयोगी पार्टियां कई बातें कहती हैं और ये जरूरी नहीं कि, सभी बातों पर हमारी सहमति हो, बहुत ऐसे बात है जिसमें वो सहमत नहीं हैं और उनके भी कई बातों पर हम सहमत नहीं हैं.

तेजस्वी के पास बहुत फंड है तो वह खुद करा लें जातीय जनगणना

तेजस्वी यादव ने कहा था कि, सरकार को अपने खर्च पर जातीय जनगणना करा लेना चाहिए इसपर जवाब देते हिए संजय पासवान ने कहा कि, तेजस्वी के पास बहुत फंड है तो वह खुद करा लें. बहुत सारे मंडल कमीशन हैं, एससी-एसटी को आरक्षण है और क्या चाहिए? कोई आरक्षण नहीं छूटा हुआ है, सवर्ण से लेकर आदिवासी सबको आरक्षण मिला है. इसलिए जाति के आधार की जगह गरीबी के आधार की बात होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:  विजय माल्या का बयान- पैसा वसूलने के बाद भी क्यों कहते हैं कर्जदार और भगोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here