काशी में बने विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह बनेगा मिर्जापुर का विंध्याचल कॉरिडोर

0
639

द लीडर हिंदी, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर में बन रहा विंध्याचल कॉरिडोर काशी में बने विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह ही बनेगा. हर दिन हज़ारों लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने यहां आते हैं.

यह भी पढ़ें: #Biharpolitics: बीजेपी MLC बोले- देश में गरीबी गणना होनी चाहिए, न की जातीय जनगणना

मान्यता है कि, वाराणसी में विश्वनाथ महादेव की पूजा के बाद मिर्ज़ापुर में भगवती की पूजा बिना तीर्थ यात्रा अधूरी रहती है. अगले दो-तीन महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं.

अमित शाह करेंगे कॉरिडोर का शिलान्यास

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विंध्याचल धाम में बनने वाले विंध्यधाम कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. एक अगस्त को आयोजित शिलान्यास समारोह में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें:  CM Yogi से मुलाकात : दरगाह आला हजरत की सबसे बुजुर्ग शख्सियत-मन्नानी मियां भड़के-बोले कौम का सौदा कर रहे

अमित शाह यहां पूजा पाठ के लिए लगातार आते रहते हैं. उनके दौरे से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मिर्ज़ापुर आकर काम काज का निरीक्षण किया था.

विंध्याचल कॉरिडोर की मनमोहक तस्वीरें

विंध्याचल कॉरिडोर की इन तस्वीरों में मंदिर का शिखर दूर से ही दिखता है. मंदिर की सीढ़ियों पर खड़े होकर गंगा मैया का दर्शन भी संभव हो पाएगा. अभी हालत ये है कि मंदिर तक गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती है. गोल-गोल घूमते संकरी गलियों से विंध्याचल मंदिर के गेट तक जाना पड़ता है. मंदिर के चारों तरफ़ दुकानें और घर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:  कोरोना की चपेट में आए टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र और कृष्णप्पा गौथम

800 मकान ख़रीदकर अधिग्रहीत की जाएगी ज़मीन

योगी सरकार विंध्याचल मंदिर को भव्य बनाना चाहती है. इसीलिए यहां कॉरिडोर बनाने का फ़ैसला हुआ है. पहले चरण में क़रीब डेढ़ सौ करोड़ रूपये का बजट रखा गया है. मिर्ज़ापुर के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र बताते हैं कि, कॉरिडोर पर काम शुरू हो गया है. क़रीब 800 मकान ख़रीदकर उसकी ज़मीन अधिग्रहीत की जाएगी. मेन रोड से लेकर मंदिर के गेट तक चालीस फुट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि, कॉरिडोर के लिए लोगों से उनका घर लेना बड़ा मुश्किल काम था, लेकिन मंदिर की भव्यता के लिए लोग ऐसा करने को राज़ी हो गए. वाराणसी का डीएम रहते हुए योगेश्वर के समय में ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस और बीजेपी में रह चुके सुबल भौमिक अब टीएमसी का झंडा लहरएंगे

300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना है विंध्य कॉरिडोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्य कॉरिडोर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना है. इसमें मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करने के साथ मंदिर के चारों ओर 50 फीट की चौड़ाई की सड़क बना कर दर्शनार्थियों को दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद मंदिर के उत्तर दिशा में बहने वाली गंगा नदी का दर्शन मां के दर्शन के साथ ही हो जायेगा.

विंध्यवासिनी देवी मंदिर के बारे में जानिए

हिंदू धर्म में विंध्यवासिनी देवी की बड़ी महिमा है. उनकी पूजा महिषासुर मर्दिनी के रूप में होती है. दुर्गा मां ने असुर महिषासुर का वध किया था. कहते हैं कि वनवास के दौरान भगवान राम ने भी यहां पूजा की थी. मिर्ज़ापुर में सीता कुंड, सीता रसोई और राम घाट भी हैं.

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस और बीजेपी में रह चुके सुबल भौमिक अब टीएमसी का झंडा लहरएंगे

वाराणसी से क़रीब 70 किलोमीटर दूर मिर्ज़ापुर में हर दिन हज़ारों श्रद्धालु विंध्यवासिनी माता के दर्शन को आते है. नवरात्रि में तो यहां मेला लगा रहता है. मथुरा, काशी, अयोध्या के बाद मिर्ज़ापुर हिंदुत्व का नया ठिकाना बन रहा है. ये तय है कि यूपी चुनाव में विंध्यवासिनी मैया का आशीर्वाद भी एक मुद्दा हो सकता है.

यह भी पढ़ें:  महंगाई पर बरसे राहुल गांधी- कहा यह मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली का नतीजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here