देवघर से 22 किमी दूर त्रिकूट पहाड़ पर बड़ा हादसा : 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे लोगों को निकाला जा रहा, सेना की मदद से रेस्क्यू जारी

0
450

द लीडर। झारखंड के देवघर में रविवार शाम हुए रोपवे हादसे में जहां 2 महिलाओं की जान चली गई तो कई पर्यटक अब भी 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं. इस हादसे में कई लोग 24 घंटे से भी ज्यादा समय से जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक महफूज हैं. ट्रॉली से रेसक्यू किए गए संदीप नाम के यात्री ने अपना अनुभव शेयर किया. उसने जो बताया वो दिल दहलाने वाला है.

दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ हादसा

संदीप ने बताया कि, वह ट्रॉली में बैठे थे. उनके साथ 3 और लोग बैठे थे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक ट्रॉली रुक गई. उन सबको लगा कि, लाइट चली गई है. आधे घंटे बाद भी जब चीजें ठीक नहीं हुईं तो उन्होंने ट्रॉली में दिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया.


यह भी पढ़ें: शराबबंदी कानून और अजान पर छिड़े विवाद पर बोले जीतन राम मांझी : देश संविधान से चलता है ना कि व्यक्ति विशेष से

 

वहां से बताया गया कि कुछ समस्या आ गई है. जल्द ही चीजें ठीक होंगी और सेवा बहाल हो जाएगी. जब 2 घंटे बाद भी समस्या बनी रही तो फिर उन्होंने कॉल किया, तब जाकर हादसे के बारे में बताया गया.

सीआईएसएफ ने रस्सी के जरिए बचाया

संदीप ने बताया कि, जब रात 8 बजे तक भी हम फंसे रह गए तो लगा कि अब बचना मुश्किल है. अंधेरा हो चुका था. हमारे पास न खाने को खाना था और न पीने को पानी. किसी तरह की कोई मदद भी नहीं थी. कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें.

हमने पूरी रात भगवान का नाम लेकर काटी. सुबह मौके पर पुलिस और सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे. सभी ने रेस्क्यू शुरू किया. हम जिस ट्रॉली में थे उसमें फंसे लोगों को सीआईएसएफ के जवानों ने रस्सी के जरिए चढ़कर बचाया.

अब भी 11 ट्रॉली में फंसे हैं लोग

संदीप ने बताया कि अब भी 11 ट्रॉली में वहां 29 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. 19 लोगों को अब तक बचा लिया गया है. रेस्क्यू के लिए सेना भी बुला ली गई है, सभी यात्री भूखे-प्यासे फंसे हुए हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए.


यह भी पढ़ें:  इमरान खान को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान में विरोध, समर्थक बोले- ‘WE WANT IMRAN KHAN BACK’

 

रविवार शाम देवघर से 22 किमी दूर त्रिकूट पहाड़ पर बड़ा हादसा हो गया. रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक रोपवे पर सवार होकर रोमांच का आनंद ले रहे थे. तभी तार टूटने से एक ट्रॉली नीचे गिर पड़ा.

हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक पर्यटक घायल हो गए। रेस्क्यू कर लाए गए 7 घायलों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनमें से एक बच्चे और महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 12 ट्रॉलियों में करीब 50 लोग ऊपर ही लटके रह गए.

राहत बचाव कार्य जारी

देर रात तक यात्रियों को सुरक्षित उतारने की कोशिशें जारी थी, लेकिन ऊंचाई के साथ अंधेरा होने के कारण उन्हें निकाल पाना मुश्किल हो रहा था. सुबह सेना को मदद के लिए बुलाया गया। एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टरों के सहारे पर्यटकों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

देवघर के डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि, सभी पर्यटक से संपर्क में हैं. एयरफोर्स के 2 चॉपर पहुंचे हैं.इंडियन आर्मी, एटीबीपी, एनडीआरएफ और इंडियन एयरफोर्स के स्पेशल कमांडो रेस्क्यू कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:  जानिए क्यों मुस्लिम दंपति ने किया धर्म परिवर्तन का ऐलान, सीएम दरबार तक पहुंचा मामला