जानिए क्यों मुस्लिम दंपति ने किया धर्म परिवर्तन का ऐलान, सीएम दरबार तक पहुंचा मामला

0
387

द लीडर। रमजान का पाक महीना चल रहा है। इस बीच कई मुसलमान लोग धर्म परिवर्तन कर हिंदू में परिवर्तित हो गए है। वहीं अब यूपी के एक और मुस्लिम दंपति ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का ऐलान किया है।

यूपी के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र निवासी मुस्लिम दंपति ने फर्जी मुकदमों से आहत होकर धर्म परिवर्तन करने का ऐलान कर डाला। बाकायदा उसने एसएसपी बबलू कुमार को प्रार्थना पत्र भी दिया। फर्जी मुकदमों की लिस्ट भी सौंपी। कई में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट भी लगाने संबंधी रिकार्ड सौंपा।

फर्जी मुकदमे खत्म कराने की गुहार

उन्होंने बताया कि, फर्जी मुकदमों से आहत होकर पिता की भी मौत हो चुकी है। बाद में उक्त मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई। चेतावनी के साथ मार्मिक गुहार लगाई कि, फर्जी मुकदमों को खत्म कराया जाए।


यह भी पढ़ें: जन्मदिन: आज 170 साल बाद फिर समाज को एकजुट करने वाले ज्योतिबा फुले की जरूरत है

 

दंपति ने कप्तान से कहा कि, जांच में दोषी साबित होने पर सीधा जेल भेज दिया जाए। लेकिन ये मामला अब सीएम दरबार तक पहुंच गया है। बता दें कि, पीड़ित मोहम्मद रुबैद कटघर के लाजपतनगर के रहने वाले हैं। दो साल पहले उनकी शादी समीना के साथ हुई। रुबैद इकलौते बेटे हैं।

पीड़ित दंपति ने एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र

एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में रुबैद और समीना ने बताया कि, कुछ रिश्तेदारों की नजर करोड़ों के मकान पर है। इस कारण उन्होंने रुबैद पर एक के बाद एक आठ फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए। रामपुर में तो सगी बहन ने अपने भाई पर सामूहिक गैंगरेप का मामला दर्ज करा दिया। रामपुर एसपी द्वारा जांच करवाई गई तो मामला पूरी तरह से झूठा पाया गया।

रुबैद ने एसएसपी को बताया कि, आरोपियों ने नाबालिग साली और ससुर को भी नहीं छोड़ा। उनके खिलाफ भी दो केस दर्ज करा दिए। मुकदमे से आहत होकर ससुर की मौत तक हो गई। बाद में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी।

रुबैद और समीना ने कप्तान से फर्जी मुकदमे लगवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह भी कहा कि, न्याय नहीं मिला तो धर्म परिवर्तन कर लेंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की होगी। कप्तान ने कटघर पुलिस को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

फर्जी मुकदमा लगवाने वालों पर कार्रवाई की मांग

फर्जी मुकदमों से आहत होकर मुस्लिम दंपति द्वारा धर्म परिवर्तन की चेतावनी का मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है। दंपति ने सीएम से गुहार लगाते हुए फर्जी मुकदमा लगवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

खबर मीडिया के सुर्खियां बनी तो पुलिस हरकत में आ गई। रविवार को लाजपतनगर नगर चौकी पुलिस ने पीड़ित दंपति को चौकी बुलाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही, मुकदमों के संदर्भ में कागजात भी एकत्र किए।

वहीं दूसरी ओर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित दंपति रुबैद और समीना ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बहुत जल्द धर्म परिवर्तन कर लेंगे।


यह भी पढ़ें:  Bareilly News : किन्नर ने एक बच्ची के साथ किया बलात्कार, घटना को लेकर सभी हैरान