JNU एक बार फिर सुर्खियों में : लेफ्ट विंग और ABVP के बीच हिंसक झड़प, 6 घायल

0
260

द लीडर | जेएनयू एक बार फिर हिंसक झड़प का केंद्र बना। यहां पर लेफ्ट विंग और एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प हुई। इस हिंसा में छात्रों के घायल होने की जानकारी मिली है। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा है कि कैंपस में हिंसक झड़प हुई और इसमें कुछ छात्र घायल हुए। जेएनयू का कावेरी हॉस्टल हिंसक झड़प का केंद्र रहा। बवाल बढ़ने के बाद दोनों ही गुट के छात्र कैंपस में नारेबाजी करने लगे। जेएनयू के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। एंबुलेंस से घायल छात्रों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।


यह भी पढ़े –देवघर से 22 किमी दूर त्रिकूट पहाड़ पर बड़ा हादसा : 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे लोगों को निकाला जा रहा, सेना की मदद से रेस्क्यू जारी


नॉनवेज नहीं बनने देने की बात पर शुरू हुआ बवाल 

कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा के बाद विवाद गरमा गया। हॉस्टल परिसर में एबीवीपी के छात्रों ने रामनवमी के मौके पर पूजा का आयोजन किया था। पूजा तो शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करा लिया गया, लेकिन इसके बाद छात्रों के दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। लेफ्ट विंग के छात्रों ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल के मेस में घुसकर उत्पात मचाया। वे यहां पर नॉन वेज नहीं बनने देने की बात कर रहे थे। दूसरी तरफ से मामले का विरोध किया गया तो दोनों तरफ से छात्र हिंसक हो गए।

गेट पर जमकर नारेबाजी

जेएनयू में बवाल के बाद एबीवीपी समर्थकों ने मुख्य गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी के मेन गेट को बंद कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने माहौल को शांतिपूर्ण करार दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शाम को शुरू हुआ विवाद

दिन में रामनवमी की पूजा के बाद शाम में लेफ्ट विंग और एबीवीपी के छात्रों की भिड़ंत हो गई। लेफ्ट विंग के छात्रों का आरोप है कि एबीवीपी के छात्रों ने उन्हें नॉन वेज खाने से रोका। उनका दावा था कि जेएनयू के अन्य सभी हॉस्टल में नॉन वेज बना था, लेकिन कावेरी हॉस्टल में ही केवल इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा किया गया। कावेरी हॉस्टल के मेस सचिव से भी मारपीट का दावा किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने ABVP के छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया 

दिल्ली पुलिस ने ABVP के छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ एसएफआई, डीएसएफ और AISA से जुड़े छात्रों की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 16 से 20 स्टूडेंट्स के चोट लगी है और IPC की धारा 323/341/509/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ये भी बताया कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों की तरफ से अभी उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है। उनसे बातचीत के बाद ये जानकारी मिली है कि वह भी आज अपनी शिकायत थाने में देंगें। पुलिस ने ये भी कहा है कि इस मामले की जांच जारी है। सारे एविडेंस और फैक्ट्स जमा किए जा रहे है। साइंटिफिक एविडेंस से बवाली छात्रों की पहचान की जा रही है।

अभी यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात है पुलिस

पुलिस के मुताबिक, परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल परिसर के बाहर ही पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी परिसर के अंदर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को अभी तक जेएनयू परिसर के अंदर तैनात नहीं किया गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय ने अभी तक सुरक्षा के लिए अनुरोध नहीं किया है। हालांकि, पुलिस की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखी है।


यह भी पढ़े –इमरान खान को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान में विरोध, समर्थक बोले- ‘WE WANT IMRAN KHAN BACK’


राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए की खास अपील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जेएनयू विवाद के बाद सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्विट किया है। उन्होंने लिखा- नफरत, हिंसा और बहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं। भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों।

बीजेपी ने भी लेफ्ट के छात्रों पर लगाया आरोप

दूसरी तरफ इससे पहले बीजेपी ने भी जेएनयू में हुए विवाद के पीछे लेफ्ट के छात्रों को जिम्मेदार बताया। बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीटर कर लिखा- ‘जेएनयू में SFI और AISA के गुंडों का हमला।’

पूरा मामला?

जेएनयू में छात्रों के दो गुटों के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र एक दूसरे के आमने सामने आ गए और दोनों के बीच मारपीट भी हुई। एबीवीपी संगठन के छात्रों का कहना है कि लेफ्ट के छात्रों को रामनवमी का प्रोग्राम देखा नहीं गया और रामनवमी और इफ्तार पार्टी का समन्वय बिगाड़ने के लिए वामपंथियों ने हमला किया। वहीं दूसरी ओर लेफ्ट छात्रों का कहना है कि एबीवीपी की डिमांड थी कि मेस में सिर्फ वेज खाना बने और इसीलिए पत्थर चलाया गया जिससे मेस का शीशा टूट गया, छात्र घायल हो गए।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)