बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाला इकबाल गिरफ्तार

0
354

बांग्लादेश पुलिस ने 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के कोमिला में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान की प्रति मूर्ति के पैरों पर रखने के आरोपी इकबाल हुसैन को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे इकबाल हुसैन को कॉक्स बाजार के सुगंधा समुद्र तट से पकड़ा गया। (Quran In Puja Pandal)

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, एसपी फारुक अहमद ने बताया कि आरोपी इकबाल हुसैन को मुख्य संदिग्ध के रूप में पहचान की गई है, जिसने 13 अक्टूबर को नानुआ दिघीर पर दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान की एक प्रति हनुमान मूर्ति के घुटनों पर रखी थी, जिसके बाद इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया और बांग्लादेश के कोमिला में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई। दंगे में तीन लोग घायल हो गए, जबकि 150 से ज्यादा घायल हो गए। दर्जनों मंदिरों पर हमले के साथ ही अल्पसंख्यक हिंदू आबादी के घरों में लूटपाट की गई।

बांग्लादेश पुलिस ने बुधवार को सीसीटीवी वीडियो की गहन पड़ताल करके गिरफ्तार किए गए 35 वर्षीय इकबाल हुसैन की मुख्य संदिग्ध बतौर पहचान की थी।

https://twitter.com/Tamal0401/status/1451023119334854660?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1451023119334854660%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.wionews.com%2Fsouth-asia%2Fbangladesh-riots-police-arrest-iqbal-hossain-man-suspected-of-placing-quran-at-durga-puja-pandal-422953

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में जानलेवा सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ तनी मुट्ठियां

इकबाल सीसीटीवी फुटेज में एक मस्जिद से कुरान लेते और पूजा स्थल की ओर जाते हुए देखा गया। बाद में उसे हिंदू समुदाय के देवता हनुमान की मूर्ति ले जाते लोगों के बीच भी देखा गया।

दुर्गा पूजा स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज का हर नजरिए से घंटों विश्लेषण करने के बाद आरोपी की पहचान की गई। (Quran In Puja Pandal)

यह भी पढ़ें: PM की चेतावनी के बाद बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़

पुलिस ने कोमिला घटना को लेकर चार मामले दर्ज किए हैं और अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार इकबाल के सहयोगी हैं। इकबाल की मां अमीना बेगम का कहना है कि इकबाल नशेड़ी है और अपने परिवार के लोगों को परेशान करता रहा है।

“उसे देशभर के मंदिरों में रहना पसंद था,” अमीना बेगम ने यह भी कहा।

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले ‘पूर्व नियोजित’: बांग्लादेश के गृहमंत्री

अमीना ने बताया कि 10 साल पहले कुछ पड़ोसियों ने उसके पेट में छुरा घाेंप दिया था, तब से उसकी दिमागी हालत दुरुस्त नहीं थी, एक तरह से मनोरोगी जैसा था। इकबाल के परिवार ने कहा कि अगर इकबाल वाकई दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। (Quran In Puja Pandal)

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक इकबाल का छोटा भाई रेहान शुक्रवार से ही इकबाल को खोजने में पुलिस की मदद कर रहा था। रेहान ने यह भी कहा कि हो सकता है कि इकबाल को किसी या कुछ समूहों ने उकसाया हो।


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा: इकबाल ने रखी थी मूर्ति के घुटने पर कुरान


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here