दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले ‘पूर्व नियोजित’: बांग्लादेश के गृहमंत्री

0
330

बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने दुर्गा पूजा पंडालों पर हमलों को ‘पूर्व नियोजित’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य बांग्लादेश में सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करना था। (Attacks Pre Planned Bangladesh)

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कोमिला में हुए हमलों के लिए सैकड़ों नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद पड़ताल में घटनाओं के पूर्व नियोजित होने का संकेत मिला है।

गृहमंत्री ने कहा कि कुरान की कथित बेअदबी और उसके बाद कोमिला में हिंदुओं पर हमले पूर्व नियोजित थे, जिनका मकसद बांग्लादेश में सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करना था।

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि यह खास समूह द्वारा उकसाया गया प्रकरण था।” जब उनसे कोमिला घटना के पीछे के कारण के बारे में पूछा गया, तो मंत्री ने कहा, “सभी सबूत मिलने के बाद हम इसे सार्वजनिक कर देंगे।” जो इसमें शामिल थे, उन्हें कानून के अनुसार सख्त दंड दिया जाएगा।” (Attacks Pre Planned Bangladesh)

ढाका ट्रिब्यून ने खान के हवाले से कहा, “न केवल कोमिला में, बल्कि रामू और नसीरनगर में सांप्रदायिक हिंसा के जरिए देश को अस्थिर करने का प्रयास किया गया था।”

गृहमंत्री ने कहा, “शनिवार रात से किसी घटना की सूचना नहीं है। हमारे सुरक्षा बल खुफिया सूचना के आधार पर गहन तरीके से काम कर रहे हैं।

जो लोग सांप्रदायिक शांति को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं वे सफल नहीं होंगे।”

इस दरम्यान नानुआर दिघी के तट पर पूजा स्थल, चांदपुर, चटगांव, गाजीपुर, बंदरबन, चपैनवाबगंज और मौलवीबाजार के क्षेत्र में कई पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गई। (Attacks Pre Planned Bangladesh)

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, संघर्ष में कई लोग हताहत हुए। विजया दशमी पर दुर्गा पूजा समारोह के दौरान देश के नोआखली जिले के बेगमगंज उपजिला में हुए हमले में जतन कुमार साहा नाम का एक व्यक्ति मारा गया और 17 अन्य घायल हो गए।


यह भी पढ़ें: PM की चेतावनी के बाद बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here