अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं ममता बनर्जी

0
255

गोसाबा | पश्चिम बंगाल में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और टीएमसी के बीच करारी टक्कर चल रही है। जहाँ एक तरफ ममता का दबदबा कायम है वहीं दूसरी तरफ अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल की जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। थोड़े समय पहले बीजेपी ने घोषणापत्र जारी करते हुए बंगाल की जनता के सामने वादों की लम्बी लिस्ट सामने राखी है। इस के बाद एक बार फिर रैलियों का खेल शुरू हो गया है।

पश्चिम बंगाल चुनाव के चलते गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गोसाबा में रैली की। इस दौरान शाह ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला और दावा किया कि सीएम ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। शाह ने कहा कि जो योजना मोदी जी मछुआरों के कल्याण के लिए यहां भेजते हैं, उसे दीदी आप तक नहीं पहुंचने देती। हमने तय किया है कि 1,500 करोड़ रुपये की योजना जो मोदी ने भेजी है, वो भाजपा की सरकार बनने के बाद हम यहां लागू करेंगे।

यह भी पढ़े – दमन से वॉल्वो कार बरामद : सचिन वजे ने किया था इस्तेमाल

शाह ने कहा कि हम नोबेल पुरस्कार के तौर पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर के तौर पर सत्यजीत रे पुरस्कार बनाकर बंगाल के दो महान सपूतों को बड़ी श्रद्धांजलि देने वाले हैं। कलकत्ता को सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में महिलाएं बस में बैठती हैं या नाव में यात्रा करती हैं तो टिकट लेना होता है। भाजपा सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा देंगे। हम विधवा पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करेंगे।

हम सुंदरवन को जिला बनाने का काम करेंगे
गृह मंत्री ने कहा कि 2016 के चुनाव में दीदी मल्टीपल इंटीग्रेटेड फिशरीज जोन बनाने वाली थी, लेकिन वो आज तक बना ही नहीं। दीदी ने कहा था कि सुंदरवन को हम जिला बनाएंगे, लेकिन ये काम भी आज तक नहीं हुआ। भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही एक ही साल में हम सुंदरवन को जिला बनाने का काम कर देंगे।

शाह ने कहा कि भाजपा ने देश में जहां जो-जो वादा किया, वो वादा पूरा किया है। हर गरीब के घर में शौचालय, बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है। लेकिन दीदी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए।

यह भी पढ़े – असम में BJP का घोषणापत्र जारी : जाने क्या हैं वादे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here