असम में BJP का घोषणापत्र जारी : जाने क्या हैं वादे

0
270

दिसपुर | आने वाले समय में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनितिक दल अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। बंगाल के बाद अब असम में मंगलवार को बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी द्वारा जनता को लुभाने के लिए काफी वादे किये गए हैं। भाजपा ने असम के लिए जारी अपने घोषणापत्र में दो लाख युवाओं को सरकारी और आठ लाख युवाओं को निजी क्षेत्रों में नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत NRC को लागू करने का वादा भी किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि असम में फिर से भाजपा शासित सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक NRC लागू किया जाएगा। साथ ही राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि 5 साल पहले असम में कई तरह की चुनौतियां थीं, जिनका सामना NDA की सरकार ने किया है।

असम में बीजेपी के बड़े वादे
1. बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए ‘मिशन ब्रह्मपुत्र’ शुरू किया जाएगा
2. अरुणोदय योजना- 30 लाख परिवारों को हर महीने 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद
3. नामघरों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद, अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाएगा
4. शिक्षा: सरकारी स्कूलों में मुफ्त में शिक्षा, आठवीं के बाद छात्राओं साइकिल दी जाएगी
5. एनआरसी लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन का वादा। घुसपैठ रोकने का भी एलान
6.ओरुनोदोई योजना के तहत 30 लाख परिवारों को प्रतिमाह 3,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी
7. परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा
8. आत्मनिर्भर असम- प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों को मदद दी जाएगी और उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा

जेपी नड्डा ने कहा, ”असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हम शुरू करेंगे असम आत्मनिर्भर भारत इसके लिए हम माइक्रो और मैक्रो स्तर पर योजना बनाएंगे और इसे कई क्षेत्रों में आगे ले जाएंगे।”  इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here