Corona Second Wave : मरीज़ों की संख्या में कुछ राहत, लेकिन खतरा कायम

0
353

दिल्ली | भारत में कोरोना की दूसर लहर की खबर के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मामूली राहत इस बात की है कि कल के मुकाबले आज 13 फीसदी कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 40 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11,686,796 हो गई है।

चिंता की बात ये है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है, जहां पिछले महीने यह 2 लाख के नीचे आ गई थी, अब बढ़कर 3 लाख 45 हजार 477 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 10 हजार 731 का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़े – असम में BJP का घोषणापत्र जारी : जाने क्या हैं वादे

जानिए पिछले एक हफ्ते का अपडेट –

23 मार्च- 40715 मामले, 199 मौत
22 मार्च- 46951 मामले, 212 मौत
21 मार्च- 43846 मामले, 197 मौत
20 मार्च- 40953 मामले, 188 मौत
19 मार्च- 39726 मामले, 154 मौत
18 मार्च– 35871 मामले, 172 मौत
17 मार्च– 28903 मामले, 188 मौत

क्यों खतरनाक है संक्रमण की दूसरी लहर?

पिछले साल मार्च की 23 तारीख तक देश में कोरोना के मामले करीब 450 थे। तब देश ने लॉकडाउन देखा। अब हर दिन 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अबतक एक लाख 60 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर कोरोना के मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित होगी। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि लोग अब कोरोना की अनेदेखी करने लगे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं। बाजारों में भीड़ दिख रही है और भीड़ में ज्यादातर लोग बिना मास्क दिख रहे हैं। दूसरी लहर की एक वजह देश में कोरोना टीकाकरण का धीमा होना भी है।

देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। अब तक 4,84,94,594 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़े – पंचायत चुनाव के पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल,125 डीएसपी के तबादले

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here