इस साल 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने

द लीडर। भूखे को अन्न और प्यासे को पानी की व्यवस्था कराने वाले बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी। यात्रा के लिए 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।  इस बीच इस साल की बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें करीब आठ फीट ऊंचे बाबा बर्फानी के दर्शन हो गए हैं।

2019 जुलाई में अचानक केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा रोक दी इसके कुछ दिन बाद पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी थी। इसके बाद दो साल कोरोना के कारण अमरनाथ यात्रा पर रोक होने के कारण श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं हो पाए थे।

8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद

अमरनाथ गुफा में हर साल बर्फ से बनने वाली शिवलिंग, जिसे उनके भक्त बाबा बर्फानी बुलाते हैं, की इस साल की पहली तस्वीर सामने आई है।


यह भी पढ़ें: सुर्खियों में बुलडोजर बाबा के नाम से खुला ‘टी-स्टाल’ : CM योगी के काम से प्रभावित हुए सपा समर्थक रामसूरत यादव

 

बाबा बर्फानी के दर्शन करने की उत्सुकता इस बार उनके भक्तों में पहले से कहीं ज्यादा है, क्योंकि कोरोना की वजह से पिछले 2 साल अमरनाथ यात्रा बंद रही।इस बार अमरनाथ यात्रा पर 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

2022 की अमरनाथ यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें

  • 2022 की अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। ये यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी।
  • कोरोना महामारी के बाद ये पहली अमरनाथ यात्रा होगी। ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
  • 13 साल से कम और 75 वर्ष से अधिक और 6 हफ्ते से ज्यादा की प्रेग्नेंट महिला को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
  • श्राइन बोर्ड ने पहलगाम और बालटाल दोनों यात्रा मार्गों पर प्रतिदिन 10 हजार श्रद्धालुओं की संख्या तय करने पर सहमति दी है, इनमें हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वालों की संख्या शामिल नहीं होगी।
  • इस बार फी बैट्री व्हीकल सुविधा का विस्तार बालटाल से डोमेल के 2 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग पर करने का फैसला किया गया है।


यह भी पढ़ें:  सिलबट्टे में पीसे मसालों से मिलता है चटकारे भरा स्वाद… लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध ने छीन ली पत्थरों के कारीगरों की रोजी-रोटी

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…