बरेली में पाकिस्तानी गाना सुनने पर दो मुस्लिम लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया, केस दर्ज

0
720
Bareilly Muslim Boys Arrested
पहली तस्वीर नईम की है, दूसरी फोटो में टोपी लगाए मुस्तकीम हैं.

सोनू अंसारी, बरेली 


 

उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में यू-ट्यूब पर पाकिस्तानी गाना (Pakistani Song) सुनने पर दो मुस्लिम लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी हैं मुस्तकीम और नईम. इनके ख़िलाफ भुता थाने में आइपीसी की धारा-153-बी, 504 और 506 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरयल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. (Bareilly Muslim Boys Arrested)

मामला ज़िला मुख्यालय से क़रीब 20 किलोमीटर दूर सिंघाई मुराबान गांव का है. बुधवार की शाम 6 बजे मुस्तकीम, जोकि मज़दूर हैं-अपने भाई सद्​दाम की किराना दुकान पर बैठे थे.

गांव के ही नईम भी दुकान पर थे. चूंकि रमज़मान का महीना है. ये मोबाइल पर नात (कविता) सुन रहे थे. इसी दरम्यान पाकिस्तानी गाना-तू ही मेरा दिल मेरी जान है…बजने लगा. गाने में आगे के बोल हैं-पाकिस्तान ज़िंदाबाद.


इसे भी पढ़ें-ताउम्र भेदभाव से लड़ने वाले आंबेडकर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता कैसे बने


 

दुकान पर जब ये गाना बज रहा था, तभी कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. और उसे वायरल कर दिया. कुछ लोगों ने इस वीडियो को बरेली पुलिस को टैग किया और पाकिस्तान के गुणगान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

सिंघाई के पास ही एक गांव है सकतपुर. यहां के आशीष पटेल ने मुस्तकीम और नईम के ख़िलाफ भुता थाने में तहरीर दी. जिसमें कहा कि, ” मुस्तकीम और नईम देश विरोधी गाना पाकिस्तान ज़िंदाबाद बजा रहे थे. मौके पर मौज़ूद आशीष पटेल ने मना किया. लेकिन वो नहीं माने.” शिकायत में और भी आरोप लगाए हैं. (Bareilly Muslim Boys Arrested)

इस शिकायत के बाद पुलिस ने मुस्तकीम और नईम को बुधवार को ही हिरासत में ले लिया. और गुरुवार तक दोनों को पूछताछ के लिए भुता थाने में रखा है.

घटना को लेकर मुस्तकीम के भाई सद्​दाम ने द लीडर को बताया कि, बच्चे यू-ट्यूब पर नात और गाना सुन रहे थे. इसी दौरान ये पाकिस्तान से जुड़ा गाना आ गया. उस वक़्त मुस्तकीम ग्राहकों को सामन दे रहे थे. उन्होंने गाने पर गौर नहीं किया. इसी की वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत कर दी गई.

सद्​दाम बताते हैं कि मुस्तकी पांचवी क्लास तक पढ़े हैं. अभी मज़दूरी करते हैं. बुधवार को मैं नहीं था, तो उसे दुकान पर बिठा दिया. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो हमने माफी भी मांगी. पुलिस से माफी मांगते हुए कार्रवाई न करने की गुहार लगाई. लेकिन बताया गया कि ये गाना आपत्तिजनक है. (Bareilly Muslim Boys Arrested)

सद्​दाम एक और बात कहते हैं कि जिन्होंने ये वीडियो बनाया है. उनका नाम आशीष पटेल है-यानी शिकायतकर्ता. आशीष पटेल पास की ही सकतपुर गांव में रहते हैं. उन पर कुछ उधारी बाकी थी. इसको लेकर विवाद हो गया था. इसी रंजिश में ऐसा गाना बजवाकर कार्रवाई कराई गई है.

जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें गाना बजने के दौरान मुस्तकीम ग्राहकों को सामान देते देखे जा सकते हैं. उनके सिर पर टोपी लगी है. कुछ बच्चे भी दुकान में मौजूद हैं. नईम, जो मोबाइल में गाना बजा रहे थे. वीडियो बनने के दौरान वह दुकान के बाहर चले गए थे. (Bareilly Muslim Boys Arrested)

सद्दाम ने 800 रुपये महीना किराये पर दुकान ले रखी है, जिसमें किराना का सामान बेचते हैं. चार भाई हैं. मुस्तकीम सबसे छोटा है. सद्​दाम कहते हैं कि गांव में हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है. इस घटना के बाद से अधिकांश हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग हमारे साथ हैं. सब जानते हैं कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया.

चूंकि सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया. और पुलिस अधिकारियों से ऐसी शिकायत की गई कि हमारी दुकान पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद का गाना बजाया जा रहा था. और मना करने पर भी वो लोग नहीं माने. तो पुलिस ने भी केस दर्ज़ कर लिया.

भुता के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने द लीडर को बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक दुकान पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के गाने बजाए जा रहे थे. शिकायत पर मामला दर्ज़ किया गया है. और वीडियो की जांच की जा रही है. (Bareilly Muslim Boys Arrested)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)