नवंबर में होगा 44वां काहिरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

0
322

काहिरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने 44वें संस्करण की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोजकों ने इसके लिए 13-22 नवंबर तक की तारीखें तय की हैं। यह कार्यक्रम काहिरा ओपेरा हाउस में पुरस्कार विजेता फिल्मों की स्क्रीनिंग करेगा। कार्यक्रम के लिए सबमिशन 15 मई से 15 अगस्त तक खुले रहेंगे। (Cairo International Film Festival)

प्रसिद्ध अभिनेता व महोत्सव के अध्यक्ष हुसैन फहमी ने एक बयान में कहा, महोत्सव की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है और हम फेस्टिवल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए नए संस्करण के आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं।

फेस्टिवल के निदेशक आमिर रैमसेज ने कहा: हमने प्रोग्रामिंग टीम के साथ साल की अपेक्षित अहम फिल्मों को देखना, आमंत्रित करना और उनका फॉलोअप करना शुरू कर दिया है। (Cairo International Film Festival)

पिछले साल महोत्सव के 43वें संस्करण में 63 देशों की 98 फिल्मों ने भाग लिया था। तब, 27 विश्व प्रीमियर, सात अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 44 मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका प्रीमियर और 15 अरबी प्रीमियर हुए।

उस आयोजन ने 2021 में 40 हजार से ज्यादा टिकट बेचे। तब उत्सव में मिस्र की प्रसिद्ध अभिनेत्री नेली को कॅरियर उपलब्धि पुरस्कार और मिस्र के अभिनेता करीम एबेल अजीज को फेटेन हमामा पुरस्कार से नवाजा गया। (Cairo International Film Festival)


Cairo 678: ‘देशभक्ति’ का झंडा औरतों की छाती पर


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)