सुर्खियों में बुलडोजर बाबा के नाम से खुला ‘टी-स्टाल’ : CM योगी के काम से प्रभावित हुए सपा समर्थक रामसूरत यादव

0
408

द लीडर। जब से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है. तब से माफिया और अपराधियों में डर दिखने लगा है. वहीं दूसरी बार सत्ता में काबिज होने के बाद सीएम योगी और भी ज्यादा एक्शन मोड में आ गए है. और माफिया पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहे है.

इसके साथ ही प्रदेश में माफियाओं के अवैध कब्जे के खिलाफ योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे बुलडोजर जनता के बीच खूब लोकप्रियता बटोरते दिख रहे है. बुलडोजर को लेकर आम जनता के बीच क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.

इस बीच काशी में बुलडोजर बाबा के नाम से खुला टी स्टाल सुर्खियों में आ गया है. खास बात ये है कि, यह टी स्टाल खोलने वाला दुकानदार सपा समर्थक है.

योगी सरकार कर रही बहुत अच्छा काम

पहली बार बीजेपी को वोट देने वाले सपा समर्थक दुकानदार ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए अपनी-अपनी चाय-लस्सी की दुकान का नाम ‘बुलडोजर बाबा टी स्टाल एवं गौशाला लस्सी भंडार’ रख दिया है. अपनी दुकान का नया नामकरण करते हुए उन्होंने कहा कि, योगी सरकार यूपी में बहुत अच्छा काम कर रही है.


यह भी पढ़ें: सिलबट्टे में पीसे मसालों से मिलता है चटकारे भरा स्वाद… लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध ने छीन ली पत्थरों के कारीगरों की रोजी-रोटी

 

बुलडोजर बाबा टी स्टॉल रखा दुकान का नाम

विधानसभा चुनाव 2022 में सपा की प्रत्यक्ष रूप से लड़ाई बीजेपी से थी. ऐसे में सपा की हार के बाद पार्टी का वोटबैंक भी कुछ नाराज नजर आ रहा है. यादव बिरादरी का कोर वोटबैंक सपा के लिए रामबाण का कार्य करता रहा है.

मगर इस बार के चुनाव में सब कुछ स्पष्ट हो गया कि, जातीय समीकरण से बहुत दिनों तक राजनीति नहीं चल सकती, तभी तो सपा समर्थक ने बनारस में योगी सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर न सिर्फ बीजेपी को वोट दिया बल्कि सरकार बनने के बाद अपनी दुकान का नामकरण भी ‘बुलडोजर बाबा टी स्टॉल’ के नाम पर कर दिया.

माफिया-अपराधियों पर कार्रवाई से प्रभावित

वाराणसी के बड़ा लालपुर नटिनियादाई क्षेत्र निवासी रामसूरत यादव की चाय-लस्सी, दूध-दही, पनीर-रबड़ी और मलाई की दुकान है. अहमदपुर निवासी रामसूरत यादव को करीब दो साल से यह दुकान चला रहे हैं. उससे पहले वह मंडी में दूध बेचते थे. रामसूरत ने बीते दो साल से अपनी दुकान का कोई नाम नहीं रखा था.

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो रामसूरत यादव ने अपनी दुकान का नाम ‘बुलडोजर बाबा टी स्टाल एवं गौशाला लस्सी भंडार’ रख दिया.

दुकान के नए नामकरण के संबंध में पूछने पर रामसूरत ने कहा कि हमको बाबा की कार्यशैली बहुत अच्छी लगी. उन्होंने जिस तरह से माफिया-अपराधियों की काली कमाई पर बुलडोजर चलाया है. वह जबरदस्त है.

पहली बार दिया बीजेपी को वोट

रामसूरत यादव ने कहा कि, उन्होंने योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर इस बार पहली बार भाजपा को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि, हर चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देते आ रहे हैं. उन्होंने कोरोना काल में योगी सरकार का काम काफी पसंद आया.

किसी को खाने की दिक्कत नहीं हुई. बिजली की अब कोई समस्या नहीं है. सब लोग आराम से अपना काम कर रहे हैं और चोर-बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.


यह भी पढ़ें:  Ambedkar Jayanti : मायावती ने आंबेडकर जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि, कहा- BSP मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं