अखिलेश ने बुंदेलखंड से शुरू की अपनी विजय रथ यात्रा : सरकार पर बोला हमला

0
322

द लीडर | उत्तर प्रदेश की सत्ता वापस हासिल करने के लिए अखिलेश यादव की बुंदेलखंड की 19 सीटों पर नजर है. 1 दिसंबर से 4 जिलों बांदा, महोबा, ललितपुर और झांसी की यात्रा पर उनकी विजय रथ यात्रा निकल पड़ी है. बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है. झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. यहां कुल 7 जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं.


यह भी पढ़े –Omicron से अफरातफरी, रद हो सकते हैं उमरा और सऊदी उड़ानें


योगी सरकार पर बोला हमला 

अखिलेश यादव बुधवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर बांदा पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही कहा कि बुंदेलखंड की ये भीड़ बता रही है कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनने जा रही है. भाजपा ने वादा करके इस क्षेत्र में कुछ नहीं किया. अब यहां की जनता बदलाव चाहती है.

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज की सैर कराने का सपना दिखाया गया था लेकिन वे सभी वादे झूठे निकले. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने सभी को छोड़ दिया था. मजदूरों ने लाठी खाई और अपमानित हुए. मजदूर अर्थव्यवस्था मजबूत करते हैं.

उनकी मदद नहीं की गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ नाम बदलने का विकास है. इनका विश्व रिकॉर्ड
बनाने जा हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 100 नंबर वाली पुलिस जीप को भी बर्बाद कर
दिया. भाजपा के लोग कहते थे नोटबंदी हो जाएगी भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. काला धन वापस आ जाएगा. बताओ
नोटबंदी के बाद कौन सा भ्रष्टाचार रुक गया?


यह भी पढ़े –मिट्टी से बनी इस मस्जिद में तलाशे जा रहे इस्लामी इतिहास के राज


योगी चाहिए या योग्य सरकार?

अखिलेश यादव ने लोगों में सवाल किया. योगी सरकार चाहिये या योग्य सरकार? उन्होंने कहा कि जो लैपटॉप चला नहीं सकते वो दे भी नहीं सकते हैं. प्रदेश की सरकार ने नफरत फैलाई और बर्बादी की है और लूट की है. झूठे सपने दिखाने वालों को जनता बाहर का रास्ता दिखाये. अखिलेश ने कहा कि आज बुंदेलखंड में किसानों को खाद नहीं मिल रही है. इसी बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. आय दोगुनी हुई क्या?

जुमले ही नहीं विज्ञापन भी झूठे

बांदा के राजकीय इंटर कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे हो गये लेकिन सरकार ने कोई भी काम नहीं किये. इनके जुमले ही नहीं विज्ञापन भी झूठे हैं. बीजेपी ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा कराएंगे लेकिन हवाई यात्रा कराना तो दूर, किसानों को खाद तक नहीं मिल रही. एना जानवर उसी तरह खेतों को साफ कर रहे हैं और किसान रात-रात जागकर फसलें बचा रहा है.

हम परिवार वाले हैं, परिवार का दर्द जानते हैं..

अखिलेश ने कहा कि हम परिवार वाले हैं परिवार का दर्द जानते हैं. जिनका कोई परिवार नहीं है वह क्या जानेंगे आपका दर्द. उन्होंने बीएड, शिक्षामित्रों, टीईटी अभ्यर्थियों का दिल जीतने का प्रयास किया. कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे हो गए, लेकिन सरकार ने कोई भी काम नहीं किए. इनके जुमले ही नहीं विज्ञापन भी झूठे हैं. इन्होंने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा कराएंगे लेकिन हवाई यात्रा कराना तो दूर, किसानों को खाद तक नहीं मिल रही. बेसहारा मवेशी उसी तरह खेतों को साफ कर रहे हैं और किसान रात-रात जागकर फसलें बचा रहा है.


यह भी पढ़े –मायावती का आरोप – भाजपा से बहुत दुखी है मुसलमान, बताई यह वजह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here