मायावती का आरोप – भाजपा से बहुत दुखी है मुसलमान, बताई यह वजह

0
302

द लीडर | मायावती ने लखनऊ में पार्टी के कार्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा तो मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करती है। प्रदेश का मुसलमान भाजपा सरकार से काफी दुखी भी हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज पर फर्जी केस लिखे जा रहे है। अब तो नए-नए नियम बनाकर इनको परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनने के बाद हम अपनी सरकार में सभी का ध्यान रखेंगे। हमारी सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम के साथ जाट के सभी हित व कल्याण का ध्यान रखा जाएगा।

मायावती ने यह आरोप मुस्लिम, जाट और अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) समुदायों के पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए लगाया, जिन्हें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित 84 विधानसभा सीटों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक का आयोजन लखनऊ बसपा मुख्यालय में किया गया। पिछले महीने उन्होंने गैर-आरक्षित सीटों पर तैनात उन समुदायों के नेताओं की बैठक की थी।


यह भी पढ़े –गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे यूपीएससी के अभ्यर्थियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया


बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी फिर से मुसलमानों, जाटों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हितों और कल्याण का ख्याल रखेगी। मायावती ने दावा किया, “ओबीसी, जाट और मुस्लिम समुदाय के पार्टी पदाधिकारी छोटी-छोटी बैठकों में अपने समुदाय के लोगों को यह बता रहे हैं। नतीजतन, उन समुदायों के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।”

कांग्रेस पर साधा निशाना 

मायावती ने इस दौरान कांग्रेस को भी निशाने पर रखा। मायावती ने कहा कि केन्द्र में शासन के दौरान कांग्रेस सरकार ने अपने समय में आरक्षण लागू नहीं किया था। आरक्षण को लेकर मायावती ने कांग्रेस पर वार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं की थी। देश में एससी व एसटी को अभी जो भी सुविधाएं मिलीं हैं वो सब बाबा साहेब की देन हैं।

कैसी चल रही है मायावती की तैयारी 

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनावी तैयारियों की समीक्षा करूंगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। हमने बीते दिनों में सुरक्षित विधानसभा सीटों के लिए बैठक की थी। हमने आज ओबीसी समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इन सभी को सुरक्षित सीटों पर अधिक से अधिक लोगों को बसपा से जोडने की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ में बसपा कार्यालय में आज ओबीसी, अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिम और जाट समाज के मुख्य और मंडल सेक्टर स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई, जिनको प्रदेश की सुरक्षित विधानसभा सीटों पर अपने-अपने समाज के लोगों को बसपा में जोडने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


यह भी पढ़े –राजभर की कुशीनगर रैली के बाद लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- योगी सरकार ने नहीं दी कोई सुविधा, अब बदलाव से है उम्मीद


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here