किसानों को थार से रौंदकर मारने का आरोपी-आशीष मिश्रा रिहा, बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद चारा घोटाले में आरोपी साबित

0
623
Ashish Mishra Lalu Prasad
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव. दूसरी तस्वीर आशीष मिश्रा की है.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला लखीमपुर में प्रदर्शनकारी किसानों को अपनी थार से रौंदकर मारने के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, जोकि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा है. हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से रिहा हो गया है. आशीष की रिहाई को किसान नेता राकेश टिकैत ने दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि क़ातिल बाहर आ रहे हैं. (Ashish Mishra Lalu Prasad)

आशीष मिश्रा के जेल से बाहर आने को लेकर बहस जारी है. सरकार से असंतुष्ट हों या किसान आंदोलन के समर्थक और विपक्षी नेता. एक सुर में इसे चिंताजनक बता रहे हैं. इस तर्क की बुनियाद पर कि चार किसानों की हत्या का मुख्य आरोपी चंद दिनों में ही आज़ाद हो गया.

उधर बिहार से एक बड़ी ख़बर है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को झारखंड में सीबीआइ की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित चारा घोटाले में दोषी करार दे दिया है. चारा घोटाले में दोषी साबित होने वाले लालू यादव पांचवें आरोपी हैं. (Ashish Mishra Lalu Prasad)


इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट सुधीर यादव की गोली मारकर हत्या


 

हालांकि अभी सजा पर फैसला नहीं हुआ है. इस बीच लालू यादव के वकील ने अदालत में उनकी उम्र और सेहत का हवाला देते हुए रिम्स अस्पताल में भर्ती की अपील की है. लालू यादव पर दोष सिद्ध होने के बाद आरजेडी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आरजेडी नेताओं ने कहा कि लालू यादव ऐसे नेता हैं, जिन्होंने सत्ता के दबाव के बावजूद अपने उसूलों से समझौता नहीं किया. वह किसी भी हालत में न झुके हैं न झुकेंगे.

कर्नाटक में पिछले साल दिसंबर से जारी हिजाब विवाद पर एक नज़र डालते हैं. मंगलवार को हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट की एक फुल बेंच ने फिर सुनवाई की. फिलहाल अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला और सुनवाई जारी है. अब दोबारा इस मामले में सुनवाई होगी. हालांकि इस बीच हिजाब का मुद्​दा कर्नाटक के तमाम स्कूल-कॉलेजों तक पहुंच गया है. (Ashish Mishra Lalu Prasad)

अब रुख करते हैं यूपी विधानसभा चुनाव का. दो चरणों के मतदान के बाद विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और सत्तापक्ष भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों पार्टियां अपनी प्रचंड जीत का दावा कर रही हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद इनकी गर्मी भाप बनकर उड़ गई है.

तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा की साईकिल दूसरे चरण में ही पंचर हो गई है. आपको बता दें कि इस चुनाव में मुख्य फाइट सपा और भाजपा के बीच ही मानी जा रही है. इसलिए दोनों दलों के बीच जुबानी हमले जारी हैं. (Ashish Mishra Lalu Prasad)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here