शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट सुधीर यादव की गोली मारकर हत्या

0
845
Shahjahanpur Sudhir Yadav Shot Dead
UP Police. File Photo

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रुहेलखंड के शाहजहांपुर ज़िले में खूनी संघर्ष हो गया. तिलहर विधानसभा में मतदान के दौरान भाजपा और सपा के दो बूथ एजेंटों की लड़ाई हत्या के अंज़ाम तक जा पहुंची. मंगलवार को सपा के बूथ एजेंट सुधीर यादव, जोकि महज 18 साल के थे-उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी तरफ भाजपा के बूथ एजेंट वीरेंद्र यादव को भी गोली लगी है. जिन्हें लखनऊ रेफेर किया गया. (Shahjahanpur Sudhir Yadav Shot Dead)

घटनाक्रम निगोही ब्लॉक के चकौरा गांव का है. सोमवार को यहां मतदान था. इसमें फर्जी वोटों को लेकर सुधीर यादव और वीरेंद्र यादव के बीच विवाद हुआ था. जो बूथ तक ही नहीं थमा, बल्कि मतदान के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. गोलियां चलीं. लेकिन तब गांव वालों ने मिलकर इस मामले को सुलझा लिया.

मंगलवार की सुबह को ये विवाद फिर उखड़ आया. और पथराव के साथ गोलियां तड़तड़ाने लगीं. इसमें सुधीर यादव की गोली लगने से मौत हो गई है. दूसरी तरफ भाजपा एजेंट वीरेंद्र को भी गोली लगी है. जिनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है. (Shahjahanpur Sudhir Yadav Shot Dead)


इसे भी पढ़ें-कर्नाटक से उत्तर भारत पहुंची हिजाब की आंच, MP में कॉलेज के प्राचार्य का बेतुका आदेश-गृहमंत्री की सफाई


 

इस हादसे के बाद से गांव में हालात तनावपूर्ण हैं. सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालांकि इस घटनाक्रम काे लेकर पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जो विवाद को ठीक से डील नहीं कर पाई. इसको लेकर शाहजहांपुर के एसपी का बयान आया है. जिसमें उन्होंने हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया है. (Shahjahanpur Sudhir Yadav Shot Dead)

तिलहर विधानसभा से रोशनलाल वर्मा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं, तो भाजपा की ओर से सलोना कुशवाहा मैदान में हैं. आपको बता दें कि पहले और दूसरे चरण में समूचे रुहेलखंड में शांतिपूर्वक वोटिंग हुई है. सिवाय शाहजहांपुर के तिलहर के इस घटनाक्रम के. जो पूरे राज्य में चर्चा में हैं. सुधीर यादव की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार और क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here