फुटबॉल स्टार पॉल पोग्बा ने दिखाई हिजाब पर एकजुटता, घटने लगे भारतीय फॉलोअर

0
622

हिजाब का मुद्​दा सोशल मीडिया से होते हुए वैश्विक होता जा रहा है। अब इसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड के सुपरस्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा भी कूद गए हैं, जिनके सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर) पर 85 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। गुरुवार को हिंदुत्ववादी भीड़ का एक वीडियो पोस्ट करके कर्नाटक हिजाब के बारे में बोला तो भारत में उनके फॉलोअरों की संख्या घटना शुरू हो गई। (Football Star Paul Pogba)

फ्रांसीसी फुटबॉलर ने इंस्टाग्राम पर कर्नाटक की मुस्लिम छात्राओं से एकजुटता दिखाते हुए भारत में चल रहे हिजाब विवाद को उजागर करने के लिए एक कहानी साझा की।

59 सेकंड के वीडियो को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था, “हिंदुत्ववादी भीड़ भारत में हिजाब पहनकर कॉलेज जाने वाली मुस्लिम लड़कियों को परेशान करती रहती है।”

28 वर्षीय फुटबॉलर की सोशल मीडिया पर अपडेट एकदम वायरल हो गई और भारत में हजारों ट्विटर यूजर्स का भी ध्यान इस ओर गया। इसके बाद तकरीबन 4000 ट्वीट्स में पोग्बा के नाम का उल्लेख कर यूजर्स ने हिजाब विवाद पर हिंदुत्ववादी भीड़ को फटकार लगाई। (Football Star Paul Pogba)

पॉल पोब्गा के अलावा, एक अन्य प्रमुख नाम जिसने भारत में चल हिजाब विवाद पर बोला है, वह हैं नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई।

मलाला ने कहा कि महिलाओं को उनके हिजाब में कॉलेज जाने से मना करना बहुत गंभीर बात है, नेताओं को मुस्लिम महिलाओं के हाशिए पर जाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

मुस्लिम छात्राओं द्वारा पहने जाने वाले हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे उत्तर भारत तक आ पहुंचा है। विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और बौद्धिक हलकों में बहस तेज होती जा रही है।

हालिया तौर पर कर्नाटक में उडुपी जिले के सरकारी पीयू कॉलेज में 4 फरवरी को विरोध का पहला घटनाक्रम सामने आया, जब हिजाबी छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश से रोका गया।

हिजाब पहनने वाले मुस्लिम छात्राओं के विरोध में कई हिंदू छात्र भगवा स्कार्फ पहनकर शिक्षण संस्थानों में दिखाई दिए। एक बार भीड़ ने एक अकेली छात्रा को घेरकर नारेबाजी कर दहशत का माहौल बनाया, तब यह मामला वैश्विक सुर्खियों में आ गया। (Football Star Paul Pogba)

फिलहाल के लिए कर्नाटक के हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर किसी धार्मिक पहनावे पर रोक लगा दी है।


यह भी पढ़ें: मुस्लिम खिलाड़ियों के सामने नहीं रखी जाएंगी हेनकेन की बोतलें


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here