अयोध्या में एक चौराहे का नाम होगा लता मंगेशकर, योगी आदित्यनाथ का ऐलान

0
450

द लीडर | यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार अभियान तेज है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर लता मंगेशकर अकादमी बनाने का एलान किया है. कासगंज की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लता मंगेशकर अकादमी बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया है अयोध्या में भी श्री राम को चाहने वाले लता मंगेशकर के नाम पर एक प्रमुख चौराहे का नाम रखा जाएगा. यह सरकार का संकल्प है. हमें उन्हें सम्मानित करेंगे.

अयोध्या में ला रहे हैं फिल्म सिटी

कासगंज में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “हम यहां मुंबई की फिल्म सिटी ला रहे हैं. युवाओं को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा. हमने भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में एक अकादमी बनाने का भी फैसला किया है. हमने बिना किसी भेदभाव के सभी को कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की हैं.”


यह भी पढ़े –यूपी में कोरोना का गिरा ग्राफ : 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, जिम संचालकों को मिली राहत


पीएम मोदी ने की तारीफ

सीएम योगी के इस ऐलान के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की जमकर तारीफ की है.  उन्होंने कहा, “अयोध्या में चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर करना, मैं समझता हूं जो भी राम मंदिर के दर्शन के लिए आएगा वो यहीं से निकलेगा, तो लता मंगेशकर जी के भजन भी याद आएंगे और उनके लिए गर्व भी होगा.”

पीएम मोदी ने कासगंज में और क्या कहा

पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने अपना घर, तिजोरी तो भरी, लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की. गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं. ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे, लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया. पीएम ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है. समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है वो माहौल भाजपा सरकार ने दिया है.

6 फरवरी को लता मंगेशकर का हुआ था निधन

उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव में गुरुवार को पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. अब दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है. बता दें कि ‘भारत रत्न’ से सम्मानित जानी मानी गायिका लता मंगेशकर का मुंबई में 6 फरवरी रविवार को निधन हो गया था. सुरों की मलिका के निधन पर देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया था. पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वरों की मलिका लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here