यूपी में कोरोना का गिरा ग्राफ : 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, जिम संचालकों को मिली राहत

0
468

द लीडर। देश में कोरोना महामारी के नए केस अब घटने लगे है. वहीं कोरोना के घटते मामलों के देखते हुए उत्तर प्रदेश के स्कूलों में एक बार फिर से पढ़ाई की घंटी बजेगी. यूपी के सभी शैक्षणिक संस्थान 14 फरवरी यानी सोमवार से खुल जाएंगे.

प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा. यूपी के अलावा दिल्ली में भी पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं.

4 फरवरी से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोल गए

इससे पहले 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे. स्कूल और कॉलेजों में क्लास का संचालन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा था. इस दौरान ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास भी जारी थीं. लेकिन अब 14 फरवरी से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Hijab Row: लुधियाना में मुस्लिम महिलाओं ने निकाला हिजाब मार्च : भोपाल में मुस्लिम काजी ने की ये अपील

 

प्रशासन की तरफ से आए आदेश में कहा है कि, प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे. उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार आ रही कमी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि, कोविड प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे. अभी तक आनलाइन कक्षाएं चल रही थी. लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की जाएंगी.

अब आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

जिम संचालकों को मिली राहत

यूपी में जिम संचालकों को भी राहत दी गई है. अब जिम खोले जा सकते हैं, लेकिन स्विमिंग पूल और वाटर पार्क पूर्व की तरह बंद रहेंगे. वहीं रेस्टोरेंट, होटल के रेस्टोरेन्ट, सिनेमा हाल अपनी छमता के साथ संचालित होंगे. यहां पर भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी.

साथ ही कोविड गाइलाइन का पालन करना होगा. दूसरी तरफ सरकारी और निजी कार्यालयों को भी राहत दी गई है. अब यहां 100 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम किया जा सकता है.

इन नियमों का करना होगा पालन

  • आदेश के अनुसार यहां भी कोरोना हेल्प डेस्क स्थापिक करना अनिवार्य होगा.
  • इसी के साथ स्क्रीनिंग करनी होगी और मास्क लगाना जरूरी होगा.
  • स्कूल में उचित साफ-सफाई और स्वच्छ माहौल बनाना.
  • बच्चों को उचित दूरी से बैठाना यानी बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
  • स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
  • स्कूलों में फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य

प्रदेश में कोरोना केसों में गिरावट

यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. शुक्रवार को कोरोना के 1972 नए केस मिले. जबकि 3143 मरीज ठीक हुए. अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 16640 रह गए हैं.


यह भी पढ़ें:  राजेश्वर सिंह के लिए साक्षी महाराज ने किया प्रचार : विपक्ष पर बोला हमला, कहा- अब देश में 4 बीवी और 40 बच्चे नहीं चलेंगे…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here