IPL Auction 2022 :अचानक बेहोश होकर स्टेज पर गिरे ऑक्शनर ह्यूज, बीच में रुका ऑक्शन

0
460

द लीडर | इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए बैंगोलर में मेगा आक्शन का आयोजन किया जा रहा है। नीलामी में पहले दिन 12 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी चल रही थी तभी अचानक से एक हादसा हुआ। नीलामी को कराने वाले Hugh Edmeades अचानक से बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़े। उनके यूं एकदम से बेहोश होकर अचेत होने के बाद तुरंत ही नीलामी को रोक दिया गया। कमेंट्रेटर चारु शर्मा को आगे की नीलामी को चलाने के लिए चुना गया।

अचानक बेहोश होकर स्टेज पर गिरे ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स

ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की तबीयत के चलते नीलामी को दोपहर 3:30 बजे तक रोक दिया गया है। IPL ऑक्शनर  और ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स उस समय बेहोश होकर मंच से गिर गए जब वह श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी, लेकिन तभी वह अचानक बेहोश हो गए। ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स को अस्पताल ले जाया गया है।


यह भी पढ़े –अयोध्या में एक चौराहे का नाम होगा लता मंगेशकर, योगी आदित्यनाथ का ऐलान


डोक्टरों ने बाहोश होने की बताई वजह 

मेडिकल टीम की तरफ से Hugh Edmeades के बेहोश होकर स्टेज पर गिरने की वजह की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि एक ही स्थिति में लगातार एक जगह पर खड़े रहने की वजह से उनको यह परेशानी हुई। एक स्थान पर एक ही शारीरिक मुद्रा में खड़े रहने के बाद अचानक स्थान बदलने पर रक्त संचार में बदलाव आता है और यह ब्लड प्रेसर में अचानक गिरावट का कारण बनता है।

नीलामी से पहले कहा था, इतनी बड़ी नीलामी कभी नहीं की

नीलामी में आने से पहले एडमीड्स ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा था, “मैंने इतनी बड़ी नीलामी कभी नहीं की है। आईपीएल की नीलामी लंबे समय तक चलती है। मुझे भी नहीं पता है कि नीलामी के लिए मेरे अंदर से ऊर्जा कहां से आती है। दो दिवसीय नीलामी के बाद मैं 14 फरवरी को लंदन वापस जाते समय फ्लाइट में बेहतरीन नींद लूंगा।”

कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स?

ह्यूज एडमीड्स दुनिया के मशहूर ऑक्शनर हैं। ह्यूज एडमीड्स साल 2019 से आईपीएल ऑक्शन करा रहे हैं। 3 साल पहले उन्होंने रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। ह्यूज एडमीड्स की उम्र 60 साल है और वो दुनियाभर में 2700 से ज्यादा ऑक्शन करा चुके हैं। एडमीड्स ने पहली ऑक्शन साल 1984 में कराई थी। एडमीड्स ने ब्रिटिश ऑक्शन हाउस में काम किया है और वो वहां 3 लाख से ज्यादा चीजों की बोली लगवा चुके हैं। यही नहीं वो वो लंदन में हुई नेलसन मंडेला गाला के ऑक्शनर भी थे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here