चीन ने पहली बार माना कि गलवान घाटी में भारत के साथ संघर्ष में उसके 4 सैनिक मारे गए

द लीडर : चीन ने पहली बार ये कुबूल किया है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Velley) में इंडियन आर्मी (Indian Army) के साथ झड़प में उसके चार सैनिक (Solder) मारे गए थे. चीन (China) की सेना-पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA)का एक अखबार है, पीएलए डेली. शुक्रवार को अखबार में उन चारों चीनी सैनिकों को याद करते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जो 15 जून 2020 में गलवानी घाटी में भारत के साथ संघर्ष में मारे गए थे. ये सैनिक हैं, चेन होंगून, शियाओ सियुआन, चेन शिआंगरोंग और वांग झुओरान.

चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात तब स्वीकार की है, जब एक समझौते के तहत दोनों देशों की सेनाएं एक निश्चित स्थान के लिए तनाव स्थल से पीछे हट गई हैं. 15 जून के इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे.

पीएलए-डेली के मुताबिक सेंट्रल मिलिट्री कमिशन ऑफ चाइना (CMC)ने चारों सैनिकों को याद किया है, जो काराकोरम पहाड़ियों पर तैनाती के दौरान मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें : भारतीय सेना प्रमुख की चीन को लेकर चिंता, म्यांमार मिलिट्री के साथ चलेगा ‘ऑपरेशन सनराइज’

हालांकि उस संघर्ष के बाद एक रूसी समाचार एजेंसी ने दावा किया था कि इस संघर्ष में चीन के 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे. लेकिन चीन ये रहस्य बनाए रहा और कभी खुलकर अपने सैनिकों के हलाक होने की बात सार्वजनिक नहीं की.

पिछले दिनों भारत-चीन सीमा प्रकरण पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बताया था कि पैंगोंग झील इलाके से सेनाओं के पीेछे हटने का जो समझता हुआ है. उसके आधार पर दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने लगी हैं. रक्षामंत्री ने कहा था कि सीमा का विवाद बातचीत से ही हल हो सकता है.


पैंगोंग झील से पीछे हटेंगी सेनाएं, रक्षामंत्री बोले हम अपनी एक इंच भी जमीन किसी को लेने नहीं देंगे


 

चीन के साथ पिछले करीब एक साल से बने इस विवाद को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ये आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार ने भारतीय जमीन का हिस्सा चीन को सौंप दिया है.

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.