दानिश को श्रीराम का किरदार करने पर धमकी का क्या है पूरा मामला, जिसे मुस्लिम कट्टरपंथ से जोड़ा गया

अतीक खान


-पुराना शहर का सैलानी, उत्तर प्रदेश के बरेली शहर का मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. दानिश खान, जिन्होंने रामलीला में श्रीराम का किरदार करने पर, मुस्लिम समाज के ही जिन दो लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वह यहीं निवासी हैं. सैलानी के रजा चौक पर दानिश की कई दुकानें हैं. और आरोपी उनके किरायेदार हैं. वो दानिश के आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. इस दावे के साथ कि दानिश दुकान खाली कराना चाहते हैं. एसपी क्राइम-सुशील कुमार ने कहा कि दानिश खान की शिकायत मिली है. जिसमें कहा कि ”हमारे किरायेदार मकान खाली नहीं कर रहे हैं-कहते हैं कि तुम रामलीला करते हो-इसलिए मकान खाली नहीं करेंगे.” (Danish Shri Ram Bareilly)

दानिश नाटक-मंचन और थिएटर कलाकार हैं. रामलीला में श्रीराम का किरदार भी निभाते हैं. सोमवार को दानिश खान एसएसपी रोहित सिंज सजवाण से मिले. एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें आरोप लगाया कि राकिब और खालिद-दो लोगों ने उन्हें श्रीराम का किरदार न करने की धमकी दी है.

दानिश का आरोप है कि दोनों उनके घर पर धमकी देकर गए हैं. पत्रकारों से दानिश ने कहा, ”मैं मुस्लिम होकर रामलीला में श्रीराम का किरदार करता हूं. ये मेरी नहीं बल्कि उनकी प्रॉब्लम है. वो पहले भी मुझे मना करते रहे. लेकिन इस बार हद कर दी. रात को घर चले आए. बोले-तू श्रीराम का किरदार नहीं करेगा. वरना मार दूंगा.’

‘मेरा सवाल है कि मैं रामलीला क्यों न करूं. अगले 23 तारीख को बरेली में मेरा कार्यक्रम है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. इसको लेकर बोला है कि तू इस लायक नहीं बचेगा कि जो रामलीला कर पाए. मेरा उनसे रिश्ता कोई नहीं है. वो मुसलमान हैं-मैं मुसलमान हूं.


इसे भी पढ़ें -UP : ‘मुसलमानों ने पुलिस वालों को पीटा’-बरेली से क्यों बार-बार वायरल हो रही ये फेक न्यूज


 

किरायेदारी के विवाद को लेकर कहा कि ये 30 साल से चल रहा है. लेकिन ये मुद्​दा नहीं है. ये दूसरी चीज है. पिछले कई सालों से उन्होंने मेरे रालीला मंचन को मुद्​दा बना रखा है.

दरअसल, आगामी 21 अक्टूबर से बरेली के आइएमए हाल में रामायण कांक्लेव होगा. इसमें संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रदर्शनी और दूसरी कई प्रतियोगिताएं होंगी. यूपी के 16 जिलों में ये कार्यक्रम होने जा रहा है. पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी ने इसकी योजना बनाई थी. जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 अगस्त को अयोध्या से कर चुके हैं. इसी कड़ी में बरेली में ये कार्यक्रम होना है. जिसमें मुख्यमंत्री के भी आने की उम्मीद है.

दानिश के साथ आम औरत सेवा समिति की अध्यक्ष सम्युन खान भी एसएसपी के यहां गईं. जोकि उनकी साथी कलाकार हैं. और मंचन में कैकेयी का किरदार निभा रही हैं. सम्युन समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई में पदाधिकारी हैं.  (Danish Shri Ram Bareilly)

एसएसपी के यहां शिकायत लेकर पहुंचे दानिश खान और सम्युन खान. दोनों रंग मंच के कलाकार हैं.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”दानिश खान मेरे रंगमंच के साथी कलाकार हैं. इनके एक किरायेदार हैं-वो काफी समय से इस बात के लिए टोक रहे हैं कि आप लोग रामलीला में क्यों भाग ले रहे हो. मैं मुस्लिम समाज से संबंध रखती हूं. और रामलीला में कैकेयी का किरदार अदा करती हूं.’

‘इसी को लेकर उन लोगों ने बोला है कि तुम लोग मुस्लिम होकर रामलीला में क्यों भाग लेते हो. तुम लोगों को मैं देख लूंगा. इस धमकी से हम लोग बहुत डरे हुए हैं. कोई भी हरकत कर सकते हैं. कई बार ऐसा बोला है. इसलिए हम यहां आए हैं.”

व्यापार मंडल-सैलानी इकाई के महामंत्री हैं राकिब

राकिब उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सैलानी इकाई के महामंत्री हैं. वह कहते हैं कि दानिश का मैं किरायेदार हूं. बर्तन की दुकान है. दानिश उसे खाली कराना चाहते हैं. मैं यहां 30 सालों से दुकान चला रहा हूं. एक महीने पहले दानिश ने मेरा बिजली कनेक्शन कटवा दिया. अब ये आरोप लगाया कि मैंने उनको रामलीला में श्रीराम के किरदार न करने की धमकी दी है. ये आरोप बेबुनियाद है.

सभी जानते हैं कि ये एक प्रॉपर्टी विवाद है. मेरे ऊपर लगातार दुकान खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है. उद्योग व्यापार मंडल के ही एक और पदाधिकारी बताते हैं कि राकिब की दुकान खाली कराने को लेकर कई महीनों से दबाव बनाया जा रहा है.

इसमें कई बड़े लोग शामिल है. और पूरा विवाद उनकी जानकारी में है. कोई किरायेदार अपने मकान मालिक को कुछ करने से क्यों रोकेगा? दूसरी बात-दानिश रामलीला कब कर रहे हैं-किसी को क्या पता? कहां उनका मंचन है-कौन आ रहा है? (Danish Shri Ram Bareilly)

एसपी क्राइम सुशील कुमार ने अपने बयान में कहा कि दानिश का शिकायती पत्र मिला है. उनका आरोप है कि मेरे कुछ किरायेदार हैं. वो दुकान खाली नहीं कर रहे हैं. ये बोल रहे हैं कि तुम रामलीला करते हो. इसलिए मकान खाली नहीं करेंगे. इस मामले को संबंधित थाने में जांच कर कार्यवाही के लिए भेज दिया है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…