इमरान ख़ान की पार्टी का चुनाव निशान क्रिकेट का बल्ला नहीं ‘चोर’ होना चाहिए: मरियम नवाज

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी का निशान अब क्रिकेट के बल्ले के बजाय ‘चोर’ होना चाहिए।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मरियम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के शारदा शहर में एक राजनीतिक सभा में बोलते हुए यह टिप्पणी की।

मरियम ने कहा, इमरान खान ने 2018 में क्रिकेट के बल्ले को प्रतीक बतौर इस्तेमाल कर चुनाव चुराया।

मरियम नवाज ने कहा, लोग महंगाई के बोझ से दबे थे और इमरान खान सरकार ने “चीनी और आटे की दुकानों पर घंटों इंतजार की यादें ताजा कर दीं।”

उन्होंने कहा, “इमरान खान के नाम का जिक्र अब लोगों को गेहूं, चीनी और कश्मीर लूटने की यादें ताजा कर देता है।”

तीखे अंदाज में मरियम नवाज ने कहा, ” सलेक्शन से सत्ता की चढ़ने वाला कोई व्यक्ति स्वतंत्रता की अवधारणा को कैसे समझेगा? आरटीएस प्रणाली की खामियों का फायदा उठाकर वोट चुराने वाले लोग स्वतंत्रता के बारे में कैसे सीख सकते हैं?”


यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में फेंक-फेंककर मारी गई बजट बुक, जिसमें लिखी थीं कुरान की आयतें


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *