NEET 2021 Exam Date : 12 सितंबर को होगी नीट परीक्षा, कल शाम 5 बजे से होंगे Registration

द लीडर : NEET 2021 Exam & Registration Dates: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021 यूजी) देश भर में 12 सितंबर को कराई जाएगी.

इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी. नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा में शारीरिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने और अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए शहरों की संख्या में इजाफा किया गया है. जिन शहरों में नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या को 155 से बढ़ाकर 198 कर दिया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की संख्या भी वर्ष 2020 की अपेक्षा बढ़ाई जाएगी. बता दें कि पिछले साल देशभर में 3862 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस बार करीब 5 हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाने की उम्मीद है.

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किए जाएंगे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को कुछ समय अंतराल पर प्रवेश और निकासी दी जाएगी. इसके अलावा संपर्क रहित पंजीकरण, उचित स्वच्छता और शारीरिक दूरी के साथ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी.

कोरोना से बचाव के विशेष इंतजाम

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है. नए मामलों में खासी गिरावट आ गई है. मगर विशेषज्ञों ने तीसरी लहर आने की संभावना जताई है. पिछले साल के कोरोना से निपटने के अनुभवों को देखते हुए सरकार कोई भी कदम जल्दबाजी में नहीं उठाना चाहती है. परीक्षा के केंद्रों पर बचाव के विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

पिछले साल 14 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल

देश भर के मेडिकल, डेंटल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए नीट (यूजी) की परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें देशभर से करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पिछले साल आयोजित हुई परीक्षा में करीब 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.