राम भक्त गोपाल महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर गिरफ्तार, सीएए प्रदर्शन में जामिया के बाहर की थी फायरिंग

0
302

द लीडर : राम भक्त गोपाल उर्फ गोपाल शर्मा को गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी से गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों हरियाणा के पटौदी में हुई महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. उसे कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

4 जुलाई को हरियाणा राज्य के पटौदी में एक महापंचायत बुलाई गई थी. इसमें गोपाल ने काफी भड़काऊ बयान दिया था. इसमें मुस्लिम युवतियों और महिलाओं को लेकर काफी आपत्तिजनक बातें कही थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उसके बयान को दंगे भड़काने वाला करार दिया था और गोपाल की गिरफ्तारी के लिए ट्रेंड भी चलाया था.

रविवार रात गुरुग्राम पुलिस ने जमालपुर गांव निवासी दिनेश की तहरीर पर गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके अनुसार, 4 जुलाई को पटौदी के रामलीला ग्राउंड में महापंचायत हुई थी. इसमें गोपाल शर्मा उर्फ राम भक्त गोपाल भी शामिल हुआ था. जहां उसने समुदाय विशेष को लेकर भावनाएं भड़काने वाला बयान दिए थे. जो कानून व्यवस्था खराब करने के साथ ही दंगे भड़का सकते थे. मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने गोपाल को पटौदी से गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को कोर्ट में भी पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए भेज दिया गया है.

जामिया पर फायरिंग करने आया था सुर्खियों में

पिछले साल सीएए-एनआरसी के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन हो रहे थे. उस दौरान गोपाल ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर फायरिंग की थी. तब भी वह सुर्खियों में छाया रहा था. महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर वह फिर से चर्चा में आया है.

भड़काऊ भाषण

पटौदी में हुई महापंचायत में गोपाल ने सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच भड़काऊ भाषण दिया था. इसका वीडियो भी वायरल हो गया था. भाषण में चेतावनी देते हुए उसने कहा था कि

जब राम भक्त गोपाल सीएए-एनआरसी के समर्थन में 100 किलोमीटर दूर जामिया जा सकता है तो पटौदी ज्यादा दूर नहीं. इतनी चेतावनी जेहादी मानसिकता के लोगों और आस्तीन के सांपों को देना चाहता हूं … इसके अलावा सममुदाय विशेष की युवतियों को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी.

फिलहाल वह गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. देखना यह होगा कि पुलिस उसके खिलाफ आगे क्या कार्रवाई करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here