लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए जुटी योगी सरकार की नजर अब तीसरी लहर से निपटने पर है. इसके लिए सीएम योगी ने सभी जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़े: CM नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक
बता दें कि, तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरा बताई जा रही है, इसलिए सरकार ने तय किया है कि, जिन अभिभावकों के छोटे बच्चे हैं उन्हें टीकाकरण में वरीयता दी जाए. इसके लिए सभी जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाये जाएंगे.
टीकाकरण के संबंध में उच्चस्तरीय समिति को दिशा निर्देश
सीएम योगी ने रविवार को टीकाकरण के संबंध में उच्चस्तरीय समिति को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, इस संबंध में विधिवत कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए. हर जिले में स्पेशल अभिभावक बूथ बनाए जाएं.
यह भी पढ़े: सावधान! ब्लैक और व्हाइट से ज्यादा खतरनाक है यलो फंगस, गाजियाबाद में मिला पहला केस
अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए आमंत्रित करनें. ये पेरेंट्स और बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा और इस अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए.
एक जून से सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों को लगेगा टीका
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वैक्सीन की आपूर्ति लगातार बेहतर हो रही है. वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. अब एक जून से सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
टीके की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि, समस्त प्रदेशवासियों को टीका-कवर से आच्छादित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. टीके की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है.
यह भी पढ़े: कोरोना मृतक के परिवार को मिले 4 लाख का मुआवजा, SC ने केंद्र से मांगा जवाब
उन्होंने कहा कि, हमारा प्रयास है कि, अधिकाधिक वैक्सीन निर्माता कम्पनियां इसमें भागीदार बनें. सभी कम्पनियों से सतत संवाद बनाये रखा जाए. मांग-आपूर्ति में संतुलन बनाते हुए गांवों में भी बूथ बनाए जाएं.