कोरोना मृतक के परिवार को मिले 4 लाख का मुआवजा, SC ने केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली। कोरोना से मरने वाले सभी लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है. और केंद्र को जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया हैै.

यह भी पढ़े: Pfizer, Moderna का पंजाब के बाद दिल्ली को वैक्सीन देने से इनकार, बताई यह वजह

11 जून को होगी मामले पर अगली सुनवाई

याचिका में यह भी कहा गया है कि, मरने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत की सही वजह दर्ज की जानी चाहिए, ताकि उनके परिवार को मुआवजा मिल सके. जिस पर कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगते हुए कहा कि, मामले पर अगली सुनवाई 11 जून को होगी.

आपदा से मरने वाले लोगों के लिए मुआवजे का प्रावधान है

सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर 2 वकीलों गौरव कुमार बंसल और रीपक कंसल की तरफ से याचिका दाखिल की गई है. इनमें कहा गया है कि, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा-12 में आपदा से मरने वाले लोगों के लिए सरकारी मुआवजे का प्रावधान है.

यह भी पढ़े: क्या फिर होने वाला है टिड्डी दल का हमला? प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पिछले साल केंद्र ने सभी राज्यों को कोरोना से मरने वाले लोगों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने के लिए कहा था. इस साल ऐसा नहीं किया गया है. इस पर जस्टिस अशोक भूषण और एम आर शाह की बेंच ने पूछा कि, क्या किसी राज्य ने अपनी तरफ से ऐसा मुआवजा दिया है? वकील ने कहा कि, ऐसा किसी राज्य ने नहीं किया है.

डेथ सर्टिफिकेट पर मौत की वजह लिखने की मांग

याचिकाकर्ता के वकील ने आगे कहा कि, अस्पताल से मृतकों को सीधा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. न उनका पोस्टमॉर्टम होता है, न डेथ सर्टिफिकेट में लिखा जाता है कि, मृत्यु का कारण कोरोना था. ऐसे में अगर मुआवजे की योजना शुरू भी होती है तो लोग उसका लाभ नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़े: गाजीपुर बॉर्डर पर निकला तिरंगा मार्च, सिंघु पर लौटे हज़ारों किसान, करनाल से आए बड़े जत्थे

वकील ने कहा कि, सभी राज्यों को यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि, वह मरने वाले लोगों के डेथ सर्टिफिकेट पर मौत की सही वजह दर्ज करें, ताकि उनके परिवार को मुआवजा मिल सके.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

जजों ने याचिका को अहम बताते हुए केंद्र से इस पर जवाब देने के लिए कहा है. कोर्ट ने यह भी कहा कि, मृत्यु प्रमाणपत्र में कोरोना को मौत की वजह लिखने को लेकर सरकार की नीति और ICMR के निर्देशों को रिकॉर्ड पर रखा जाए. केंद्र यह भी बताए कि, क्या वह राज्यों को कोरोना से मरने वालों के परिवार को मुआवजा देने के लिए कहेगा.

यह भी पढ़े: यूपी में 25-26 मई को वर्चुअली शपथ लेंगे नवनिर्वाचित प्रधान, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

 

 

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…