यूपी में 25-26 मई को वर्चुअली शपथ लेंगे नवनिर्वाचित प्रधान, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

0
440

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली बार नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह 25 और 26 मई को उनकी संबंधित ग्राम सभाओं में वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: बंगाल की खाड़ी में और मजबूत हुआ चक्रवात ‘यास’, भरी बारिश का अलर्ट जारी

27 मई को होगी पंचायतों की पहली बैठक

27 मई को सभी पंचायतों के लिए पंचायतों की पहली बैठक एक साथ बुलाई जाएगी. बैठकों का एजेंडा कोविड प्रबंधन होगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंचायती राज) मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा के लिए जहां भी आवश्यक हो, लैपटॉप के प्रावधान सहित समारोह के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा

ऐसी पंचायतों, जिनमें से एक ग्राम प्रधान और कम से कम दो-तिहाई सदस्य निर्वाचित नहीं हुए हैं, उनको अधिसूचित नहीं किया जाएगा. हाल के चुनावों में 58,176 ग्राम प्रधान और 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए थे. प्रत्येक पंचायत के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए संबंधित ग्राम सभा के स्कूल, सामुदायिक केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़े: आज ही के दिन रखी गई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बुनियाद, पहले ग्रेजुएट बने ईश्वरी प्रसाद

आदेश में कहा गया है कि, समारोह से संबंधित सभी जानकारी पंचायतों को पहले ही बता दी जानी चाहिए. सभी सदस्यों के पास शपथ की एक प्रति होनी चाहिए और लैपटॉप और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था की जानी चाहिए.

सरकार को प्रमुख बिंदुओं से कराया जाएगा अवगत

उन्होंने कहा कि, 27 मई को पहली बैठक में जो प्रमुख बिंदु और सुझाव आए हैं, उन्हें पंचायती राज निदेशालय के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जाए. बैठक का एक अन्य एजेंडा पंचायत बनाने वाली छह समितियों का गठन होगा.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कहर बनकर टूटी दूसरी लहर, 3 लाख से अधिक मौतों के साथ तीसरे नंबर पर भारत

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here