#CoronaVirus: देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए मामले, 3874 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौत की संख्या में ठहराव आता हुआ नहीं दिख रहा है. लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या बढ़ी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,76,110 नए कोरोना केस आए और 3874 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़े: बारिश से आंदोलनकारी किसानों के टैंट-ट्रॉलियाें में भरा पानी, बोले- पूरे जीवन करते हैं मौसम की मार से मुकाबला

3,69,077 लोग कोरोना से ठीक हुए

वहीं 3,69,077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी 96,841 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को 2.67 लाख, सोमवार को 2.63 लाख नए केस दर्ज किए गए थे.

अबतक 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

19 मई तक देशभर में 18 करोड़ 70 लाख 9 हजार 792 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 11 लाख 66 हजार 90 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना की स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 57 लाख 72 हजार 440
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 23 लाख 55 हजार 440
  • कुल एक्टिव केस- 31 लाख 29 हजार 878
  • कुल मौत- 2 लाख 87 हजार 122

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर देश के औसत से कहीं ज्यादा,अस्पतालों में भर्ती110 और मरे

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.11 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 86 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 13 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

राज्यों में कोरोना की स्थिति

कर्नाटक में 34,281, तमिलनाडु में 34,875, आंध्र प्रदेश में 23,160 , गुजरात में 5246, महाराष्ट्र में 34,031और गोवा में 1,209 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही इन राज्यों में कई मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़े: UP के बाराबंकी में 100 साल पुरानी मस्जिद के गिराए जाने पर हंगामा: उच्चस्तरीय जांच की मांग

कर्नाटक में संक्रमण दर 26.46 फीसदी

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,06,655 हो गयी है. जबकि अब तक 23,306 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 11,772 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 17,24,438 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5,58,890 एक्टिव मरीज हैं. कल राज्य में संक्रमण दर 26.46 फीसदी रही जबकि मृत्युदर 1.36 फीसदी रही.

महाराष्ट्र में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 34,031 नए मरीज सामने आने से कुल मामले 54 लाख 67 हजार 537 हो गए और 594 मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या 84,371 हो गयी. बुधवार को 51,457 मरीजों को छुट्टी दी गयी. अब तक राज्य में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़े: फिलिस्तीन पर अब्दुलकरीम अल-करामी (अबु सलमा) की कविता: हम लोग लौटेंगे

 

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…