उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर देश के औसत से कहीं ज्यादा,अस्पतालों में भर्ती110 और मरे

0
209

लीडर देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हुई है। यहां में कोरोना मृत्यु दर 1.77 फीसद तक पहुंच गई है, जबकि देश में 1.1 फीसद है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 110 और ब्लैक फंगस से एक और की मौत हुई। अस्पतालों की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच 7333 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश पिछले डेढ़ महीने में 3317 मरीजों की मौत हो चुकी है जो साल भर चली पहली लहर के मुकाबले दोगुनी है। दो तिहाई मौत इस साल अप्रैल-मई में हुई हैं।
देहरादून ऐसा जिला है, जहां पर सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो इस दरमियान राज्य में कुल 5034 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें भी सबसे अधिक 2571 (51 फीसद) मरीजों की मौत देहरादून में हुई है। नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जनपद में भी हर अंतराल बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होती रही है। जबकि नौ पर्वतीय जिलों में इस दौरान 689 यानी 14 फीसद मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।
बुधवार 19 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 4492 नए संक्रमित मिले। 110 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान चली गई। पिछले 10 दिनों में 1500 के करीब कोरोना मरीज अस्पतालों में दम तोड़ चुके हैं।
बुधवार को प्रदेश 12621 लोगों को ही कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा आधी है। कंटेनमेंट जोन 561 हो गए हैं।
उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा सर्वाधिक चिंताजनक है। अब तक प्रदेश में 5325 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ये कुल संक्रमितों का 1.77 प्रतिशत है। देहरादून में फिर एक हजार से कम नए संक्रमित मिले। बुधवार को देहरादून में 874, नैनीताल में 621, हरिद्वार में 548, चमोली में 363, पौड़ी में 356, उधमसिंह नगर में 341, रुद्रप्रयाग में 318, अल्मोड़ा में 292, चंपावत में 243, उत्तरकाशी में 199, टिहरी में 169, पिथौरागढ़ में 85, बागेश्वर में 83 नए संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में 561 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। देहरादून में कुछ नए क्षेत्र इस श्रेणी में आये हैं। देहरादून में अब 116, हरिद्वार में 47, नैनीताल में 55, पौड़ी में 21, उत्तरकाशी में 93, उधमसिंह नगर में 70, चंपावत में 34, चमोली में 16, टिहरी में 54, रुद्रप्रयाग में 24, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 2 कंटेनमेंट जोन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here