सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने लगवाई वैक्सीन, कहा-जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और कोविड की कोई भी वैक्सीन जरूर लगवाएं

लखनऊ। देश और प्रदेश में इन दिनों कोरोना का हाहाकार है ।हर इंसान कोरोना से बचना चाह रहा है और इससे बचने का सबसे सटीक तरीका कोरना वैक्सीन है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में वैक्सीन लगवाई।अपर्णा यादव को को-वैक्सिन लगाई गई।

वैक्सीन लगवाने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि टीकाकरण की बड़ी आसान प्रक्रिया है।वैक्सिंग को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत की है। को-वैक्सिन सबसे बेहतर साबित हो रही है जिसको लेकर हम लोगों को गर्व होना चाहिए वही सभी लोगों से  निवेदन है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और कोविड की कोई भी वैक्सीन जरूर लगवाएं।
वंही बीते दिनों जब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर बयान दिया था तो  अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के बयान को गलत ठहराया था उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस वैक्सीन को किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

वैक्सीन पूरे विश्व के लिए है। उन्होंने कहा था कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव को ऐसा नहीं कहना चाहिए कि यह किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित है।

ये भी पढ़ें- 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद.