सरकार के बचाव में बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, 140 करोड़ की आबादी वाले देश की तुलना किसी दूसरे मुल्क से नहीं की जा सकती

0
220
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi

द लीडर : केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं पर उठते सवालों को लेकर सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि भारत 140 करोड़ की आबादी वाला विशाल देश है. इसकी तुलना किसी दूसरे देश से नहीं की जा सकती है. सरकार और समाज मिलकर पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. और मुझे यकीन है कि हम सब मिलकर इस आपदा पर विजय हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा “सेवा ही संकल्प है” कार्यक्रम चला रही है, जिसमें हर कार्यकर्ता को लोगों की सेहत और सलामती के लिए काम करना चाहिए.

बुंधवार को रामपुर के शंकरपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्तार अब्बास नकवी ने ये बातें कहीं. उन्होंने जिले के प्रमुख लोगों के साथ कोरोना महामारी कोक लेकर तहसील और ब्लॉक स्तर पर किए जा रहे कामों की जानकारी ली. नकवी ने कहा कि ये संकट का समय है. और हम सभी को इसमें समाधान का हिस्सा बनकर समाज की सेवा करनी चाहिए. एक तरह का संकल्प लेकर सेवा करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि इस संकट में मोदी-योगी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन समेत स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं, संसाधनों की जरूरत है. वो भरपूर तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश बड़ा है. किसी अन्य देश से इसकी तुलना करना उचित नहीं है.


बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने का केंद्र को निर्देश देने की मांग


 

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत इसी हफ्ते आठवीं किश्त के रूप में 9.30 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 19,000 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारक परिवार में किसी के करोना पीड़ित होने पर आयुष्मान कार्ड से निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है.

नकवी ने रेडिको खेतान के वरिष्ठ अधिकारी केपी सिंह से बात कर बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी ली. केपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि बिलासपुर स्थित सरकारी अस्पताल में जून तक ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएगा.

दर्जन भर से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य मिलने पहुंचे

यूपी में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं. नवनिर्वाचित करीब एक दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्य केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे. इसके अलावा दर्जामंत्री सूर्य प्रकाश पाल, ज्वाला प्रसाद गंगवार, हंसराज पप्पू , जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, हरीश गंगवार, बीना भारद्वाज, अर्चना गंगवार, मोहन लोधी, भारत भूषण गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here