कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में आए 9 पदक : क्रिकेट में वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे T-20 में हारी इंडिया

0
301

द लीडर। बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लगातार भारत का प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है। कॉमनवेल्थ खेल में चार दिन का खेल समाप्त हो चुका है। जिसमें भारत को सफर शानदार रहा। भारतीय एथलीटों ने अबतक 9 पदक जीत चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा।


यह भी पढ़ें: CIA ने अल-कायदा चीफ अयमान अल-ज़वाहिरी को काबुल में किया ढेर, 9/11 हमले का मास्टरमाइंड होने का था इल्ज़ाम

 

भारत की झोली में आए अब तक नौ पदकों में तीन गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। चौथे दिन भारत के खाते में कुल तीन पदक आये। जिसमें दो जूडो में और एक वेटलिफ्टिंग में पदक आया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाड़ी बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के मेडल जीतने का सिलसिला भी लगातार जारी है। खास बात यह है कि, तीनों ही गोल्ड भारतीय वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं।

सोमवार को भारत की झोली में आए 3 पदक

भारत के खाते में सोमवार को जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी और वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने पदक जोड़े। उनके अलावा जूडो में ही विजय कुमार ने ब्रॉन्ज जीता। सोमवार को 3 पदक भारत के खाते में आए. हरजिंदर कौर ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में 6वें स्थान पर भारत

ये तीन खिलाड़ी लाए गोल्ड

वेटलिफ्टिंग में भारत का कमाल लगातार जारी है. उसने इसी स्पर्धा में 3 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने जहां गोल्ड जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया तो वहीं युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने भी सोने का तमगा हासिल किया। इसके अलावा वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

पदक तालिका में 6वें स्थान पर भारत

भारतीय एथलीट शानदार तरीके से कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल रहे है। भारत के पास अब तक 9 पदक आ चुके है। 9 मेडल जीतने के बाद भारत इस समय पदक तालिका में 6वें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 9 पदकों में भारत के खाते में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन कांस्य पदक आये हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 31 गोल्ड समेत कुल 71 मेडल हो गए हैं। वहीं, इंग्लैंड 21 गोल्ड के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 13 स्वर्ण के साथ तीसरे नंबर पर है।


यह भी पढ़ें:  पात्रा चॉल घोटाला मामला : कोर्ट ने संजय राउत को 4 अगस्त तक ED हिरासत में भेजा, शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन

 

टी-20 मैच में भारत को वेस्टइंडीज से मिली हार

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जहां भारत की झोली में लगातार पदक आ रहे हैं तो वहीं क्रिकेट में भारत को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। टी-20 मैच में भारत को हराकर वेस्टइंडीज ने पिछले कई मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला खत्म किया।

वेस्टइंडीज ने ओबेद मैकॉय के 6 विकेट के दम पर भारत को सिर्फ 138 रन पर समेटा। फिर ब्रैंडन किंग के अर्धशतक और आखिर में डेवन थॉमस के धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से मुश्किल में फंसने के बावजूद मैच जीत लिया। सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार यानि आज होगा।

क्रिकेट में भारत की वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे टी-20 में हार

मैन ऑफ द मैच मैकॉय ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बायें हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के छह विकेट के बाद ब्रेंडन किंग की अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सोमवार को यहां भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। मैन ऑफ द मैच मैकॉय ने चार ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लेते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 10 रन की जरूरत थी और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद आवेश खान को थमाई। आवेश की पहली ही गेंद नो बॉल हो गयी और फिर फ्री हिट पर थॉमस ने छक्का और फिर दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

आज खेला जाएगा तीसरा मैच

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 के साथ अपनी जीत को दर्ज कराया है। अब इन दोनों ही टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मैच 2 अगस्त यानी कि आज खेला जाएगा।


यह भी पढ़ें:  मुहर्रम की पहली तारीख़-ताजा हो गईं यादे कर्बला, जहां हक़-इंसाफ़ के लिए हज़रत इमाम हुसैन ने दे दी थी शहादत