पात्रा चॉल घोटाला मामला : कोर्ट ने संजय राउत को 4 अगस्त तक ED हिरासत में भेजा, शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन

0
213

द लीडर। मुंबई की राजनीति में इन दिनों उबाल देखने को मिल रहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने रविवार को पात्रा चॉल घोटाले मामले में सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है। वहीं कोर्ट ने पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।

संजय राउत के कोर्ट रूम में घुसते समय बाहर उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच संजय राउत ने हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया. कोर्ट रूम के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि, मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला के मामले में ईडी ने संजय राउत के घर पर करीब 9 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान उनके घर से 11.5 लाख रुपए बरामद हुए। बताया जा रहा है कि, करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया।

संजय राउत की गिरफ्तारी पर भड़के शिवसैनिक

मुंबई में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर शिवसैनिकों ने आज कई जगहों पर प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। आज मुंबई स्थित ED के दफ्तर, जेजे अस्पताल और सेशंस कोर्ट पर पुलिस ने तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जिससे ज्यादा हंगामा नहीं हो।


यह भी पढ़ें: कानपुर के स्कूल में सर्व-धर्म प्रार्थना पर हंगामा-मुसलमानों की इस प्रार्थना को लेकर विवाद

 

रविवार को ईडी ने किया था गिरफ्तार

रविवार को पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है। एक तरफ ईडी ने जहां मेडिकल चेकअप कराने के बाद संजय राउत को कोर्ट में पेश किया तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे संजय राउत के घर गए और उनके परिजनों से मुलाकात की।

संजय राउत बोले- उन्हें फंसाया जा रहा

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद आधी रात को संजय राउत को गिरफ्तार किया गया। वहीं संजय राउत ने दावा किया है कि, वह निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है।

उद्धव ठाकरे बोले- राजनीति में बुद्धि बल नहीं, बल का प्रयोग

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज उनके घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, जिस तरह से संजय राउत की गिरफ्तारी हुई है, वो गलत है।

उद्धव ने संजय राउत का समर्थन करते हुए कहा कि, उन्हें संजय राउत पर गर्व है. उन्होंने कहा कि, मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं किसी की शरण में नहीं जाऊंगा। उन्होंने संजय राउत के परिवार से मुलाकात के बीच कहा कि, संजय राउत झुकेगा नहीं।

उन्होंने कहा कि आज की राजनीति घटिया और घिनौनी हो गई है. राजनीति में बुद्धिबल का नहीं बल्कि बल का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संजय मेरे पुराने दोस्त हैं ऐसे में मैं उनके परिवार से मिला। उन्हें जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है वो गलत है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि, अगर यही आपका तरीका होगा तो मैं कहूंगा कि जमाना हमेशा एक सा नहीं रहता है। कभी बुरे दिन भी आएंगे। जैसे बर्ताव आप दूसरों के साथ कर रहे हो, उससे भी बुरा बर्ताव जनता आपके साथ कर सकती है। जनता के ऊपर फैसला छोड़ दो। इसी को प्रजातंत्र कहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ईडी और सीबीआई ही सबकुछ है तो प्रजातंत्र कहां है।

एकनाथ शिंदे ने कसा तंज

घोटाले मामले में गिरफ्तार संजय राउत को लेकर महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, अब रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू बंद हो गया है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा।

यह महाराष्ट्र की आवाज दबाने की साजिश है- आदित्य ठाकरे

शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए भाजपा और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है। ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है।

संजय राउत के घर से 11.5 लाख कैश बरामद

प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला के मामले में संजय राउत के घर पर करीब 9 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपए बरामद किए हैं। वहीं करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया। शिवसेना सांसद को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। ईडी अधिकारियों का कहना है कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

संजय राउत के भाई सुनील राउत ने दावा किया है कि, ये फर्जी केस है. ईडी के पास संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि ईडी को जो पैसा मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे के लिए था। इन पैसों के बंडल पर ‘एकनाथ शिंदे अयोध्या टूर’ भी लिखा था।

पात्रा चॉल जमीन घोटाला क्या है?

पात्रा चॉल जमीन घोटाले की शुरुआत 2007 से हुई। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा (MHADA), प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की मिली भगत से यह घोटाला होने का आरोप है। 2007 में म्हाडा ने गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर स्थित पात्रा चॉल के री-डेवलपमेंट का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया था। यहां म्हाडा की 47 एकड़ जमीन में कुल 672 घर बने हैं। कंपनी को 3500 से ज्यादा फ्लैट बनाकर देने थे।

म्हाडा के लिए फ्लैट्स बनाने के बाद बची हुई जमीन को प्राइवेट डिवलपर्स को बेचना था। 14 साल के बाद भी कंपनी ने लोगों को फ्लैट बनाकर नहीं दिए। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आरोप लगा है कि, यह करीब 1034 करोड़ का घोटाला है। इस मामले में प्रवीण राउत के 9 करोड़ रुपये और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है।


CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडियन टीम का शानदार प्रदर्शन, भारत की झोली में आए 6 पदक

 

प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में दिया नोटिस

संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने के लिए नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी प्रमुख जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। इन एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। उन्हें चुप कराया जा रहा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे राजनीतिक अजेंडा करार दिया है।

संजय राउत ने बिल्डरों को फाएदा पहुंचाने का काम किया- रवि राणा 

वहीं इस मामले में निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि, संजय राउत के खिलाफ कई दिनों से जांच चल रही थी। कई बार ईडी ने बयान लिया। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद संजय राउत ने बिल्डरों को फाएदा पहुंचाने का काम किया। संजय राउत ने जो भ्रष्टाचार किया है। एमवीए सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने बड़ा धन संजय राउत को दिया, इसलिए उद्धव ने बीजेपी को धोखा देकर एमवीए की सरकार बनाई। इसकी जांच भी ईडी को करनी चाहिए। इसके साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करके गरीबों को देनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने किया संजय राउत का समर्थन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संजय राउत के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है कि संजय राउत दृढ़ विश्वास और साहस के व्यक्ति हैं। हम संजय राउत के साथ हैं। अधीर रंजन ने कहा कि संजय राउत ने एक ही अपराध किया है कि वह भाजपा की डराने-धमकाने की राजनीति के आगे नहीं झुके हैं।

विपक्ष मुक्त संसद चाहती है बीजेपी- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बीजेपी विपक्ष मुक्त संसद चाहती है. इसलिए संजय राउत पर कार्रवाई की गई. हम महंगाई, गुजरात में शराब से मौतों का मामला संसद में उठाएंगे. इतना ही नहीं झारखंड में ‘ऑपरेशन कीचड़’ का मुद्दा भी संसद में उठाएंगे।


यह भी पढ़ें:  मुहर्रम की पहली तारीख़-ताजा हो गईं यादे कर्बला, जहां हक़-इंसाफ़ के लिए हज़रत इमाम हुसैन ने दे दी थी शहादत