कानपुर के स्कूल में सर्व-धर्म प्रार्थना पर हंगामा-मुसलमानों की इस प्रार्थना को लेकर विवाद

0
384
कानपुर में सर्व-धर्म प्रार्थना के विवाद के दौरान विद्यालय परिसर में मौजूद पुलिस व अभिभावक.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक प्राइवेट स्कूल में प्रार्थना को लेकर बवाल कटा है. जहां रोज़ाना सुबह को सभी धर्मों की वंदना कराई जाती थी. लेकिन विवाद कलमा पर छिड़ा है. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इस पर एतराज़ किया और स्कूल प्रबंधन के ख़िलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है. तो दूसरी तरफ़ प्रिंसिपल कहा कि यहां वर्षों से सर्व-धर्म प्रार्थना का रिवाज़ रहा है. चूंकि मामला तूल पकड़ गया तो पुलिस कमिश्नर समेत अन्य आला अधिकारी विद्यालय पहुंच गए. तो विद्यालय प्रबंधक अंकित ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आगे से सर्व-धर्म प्रार्थना नहीं होगी. और केवल राष्ट्रगान गाया जाएगा. (Kanpur School Prayer Kalma)

मामला कानपुर के फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल का है. स्कूल की पुस्तिका पर सर्व-धर्म प्रार्थना का उल्लेख है. जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख-इसाई सभी धर्मों का वाचन शामिल है. रोज़ाना यहां यही प्रार्थना होती रही है. जिस पर कुछ लोगों को आपत्ति हुई तो बजरंगलद के कार्यकर्ता एक्टिव हुए और अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया.

कुछ दूसरे संगठनों के लोग भी पहुंचे और सभी ने एक सुर में विद्यालय के शुद्धिकरण के साथ क़ानूनी कार्रवाई की मांग बुलंद की. जमकर हंगामा हुआ तो पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए. प्रबंधन और अभिभावकों से बातचीत कर, माहौल शांत कराया. (Kanpur School Prayer Kalma)

स्कूल की प्राचार्य ने कहा कहा कि स्कूल डायरी में सभी धर्मों की वंदना का ज़िक्र है. ये प्रक्रिया पिछले कई सालों से चली आ रही है, आज तक किसी अभिभावक की तरफ से कोई आपत्ति सामने नहीं आई. लेकिन आज जब ये मामला चर्चा में आया तो स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया है कि आगे से सर्वधर्म प्रार्थना नहीं कराई जाएगी.

हंगामे के बीच एसीपी सीसामऊ निशांत शर्मा अौर एसीएम ए सरोज भी पहुंच गए. एसीपी निशांत शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने प्रार्थना रोक दी है. बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया है.

ये घटना ऐसे वक़्त में सामने आई है, जब सरकारी और निजी विद्यालयों में प्रार्थना, ड्रेस और पाठ्यसामग्री को लेकर गाहे-बगाहे लगातार विवाद की घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन यहां सर्व-धर्म प्रार्थना पर हल्ला मचा है. (Kanpur School Prayer Kalma)