नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 जगहों पर ED की छापेमारी, कांग्रेस बोलीं- हमें चुप नहीं करा सकते…

0
254
नेशनल हेराल्ड ऑफिस समेत कई जगहों पर ईडी का छापा

द लीडर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज यानि मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड के ऑफिस समेत दिल्ली-कोलकाता से मुंबई तक 12 जगहों पर छापेमारी की। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली और अन्य स्थानों पर कई स्थानों पर तलाशी ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के बयान दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद यह कार्रवाई की है।

ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा अदालत में दायर एक निजी शिकायत से संबंधित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि, यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के बकाया 90.25 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए केवल रु 50 लाख का भुगतान किया।

सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद ED ने की पूछताछ

ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद आधिकारिक परिसरों पर छापेमारी कर रहा है। ईडी ने हेराल्ड हाउस में चौथी मंजिल पर छापेमारी की। यहीं पर नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन कार्यालय स्थित है। नेशनल हेराल्ड कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी की।


यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में आए 9 पदक : क्रिकेट में वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे T-20 में हारी इंडिया

 

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ने 5 बार वायनाड़ सांसद राहुल गांधी से पूछताछ की है, तो वहीं सोनिया गांधी से कुल 3 बार अपने दफ्तर में बुलाकर पूछताछ की थी। वहीं गांधी परिवार से पूछताछ के तुरंत बाद ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस के बाहर छापेमारी की है। ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पवन बंसल और मलिकार्जुन खड़के से पूछताछ की है।

कांग्रेस ने बोला हमला

नेशनल हेराल्ड अखबार के मुख्यालय समेत उसके कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को कांग्रेस ने प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि, केंद्र सरकार के इस तरह के कदमों से वो झुकने और डरने वाली नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस लगातार महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर आवाज बुलंद करती रहेगी।

केंद्र सरकार पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि, केंद्र सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने और कांग्रेस की छवि खराब करने के मकसद से यह सब कर रही है।

आप हमें चुप नहीं करा सकते- जयराम रमेश

वहीं कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, हेराल्ड हाउस पर छापेमारी भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है। हम उन सभी लोगों के खिलाफ की जा रही प्रतिशोध की राजनीति की कड़ी निंदा करते हैं, जो मोदी सरकार के खिलाफ बोलते हैं। आप हमें चुप नहीं करा सकते।

हेराल्ड हाउस पर छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक

ईडी की छापेमारी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ईडी द्वारा हेराल्ड हाउस पर छापेमारी केन्द्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने के बाद ईडी अब अपना चेहरा बचाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि, इस पूरे मामले में पैसे का कोई लेन-देन ही नहीं हुआ, तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है।

ईडी ने जुलाई, 2015 में इस मामले को बंद कर दिया था, लेकिन केन्द्र सरकार ने उस समय के जांच अधिकारी का तबादला कर नए अधिकारियों पर दबाव डाला और बदले की भावना से कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि, ईडी के माध्यम से केन्द्र सरकार कांग्रेस को बदनाम करने का चाहे कितना भी प्रयास कर ले, अंत में जीत सच्चाई की ही होगी।


यह भी पढ़ें:  CIA ने अल-कायदा चीफ अयमान अल-ज़वाहिरी को काबुल में किया ढेर, 9/11 हमले का मास्टरमाइंड होने का था इल्ज़ाम