अयोध्या के राम मंदिर से 8 अष्टधातु मूर्तियां चोरी, कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान

0
322

द लीडर | अपराधियों में डर इस कदर ख़त्म हो चूका है कि अब वह अयोध्या में राम मंदिर जैसी जगहों पर भी चोरी से बाज़ नही आ रहे हैं। अयोध्या के राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले मंदिर से राम जानकी व राधा कृष्ण की अष्टधातु की नौ मूर्तियां चोरी हो गई हैं। घटना हैदरगंज के राम जानकी मंदिर ट्रस्ट में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

करोड़ों में है कीमत

चोरी हुई मूर्तियां काफी पुरानी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। अयोध्या से मूर्ती चोरी होने की घटना काफी समय बाद सुर्ख़ियों में आई है। इस चोरी के बारे में बारीकी से पुजारियों से बात की गई। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद जांच में ली गई। मंदिर से 9 प्रतिमाएं चोरी की गईं थीं, लेकिन एक प्रतिमा मंदिर में ही छूट गई।


यह भी पढ़े –देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी, 24 घंटे में मिले 26,964 नए मरीज, 383 की मौत


अपराधियों ने मंदिर में रखी पत्थर की मूर्तियों को छुवा तक नहीं। वह सिर्फ वही मूर्ती चोरी करके ले गए जो काफी प्राचीन और अनमोल बताई जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है की अपराधियों को मूर्तियों का ज्ञात पहले से था। मंदिर के पुजारी सोभनाथ तिवारी ने कहा कि “सुबह मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए मुख्य गेट का ताला खोल कर मैं मंदिर के अंदर पहुंचा तो देखा कि गर्भगृह के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था।”

बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची

मंदिर के अंदर रखी अष्टधातु की मूर्तियां गायब देखा तो इसकी सूचना पुजारी ने तत्काल यूपी 112 पर दी। जानकारी प्राप्त होते ही बड़ी संख्या में फोर्स घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। गांव वालों ने भी मंदिर के बहार भीड़ लगा ली। छानबीन के दौरान किसी को भी पुलिस ने मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया।

कौन कौन सी मूर्तियां हैं शामिल

चोरी हुई मूर्तियों में भगवान राम, माता सीता, हनुमान, कृष्ण और अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं शामिल हैं। पुजारी ने स्पष्ट किया कि लगभग 15 वर्ष पहले भी इस मंदिर से भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की एक फुट ऊंची अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी, जिसके मुजरिम आज तक नहीं पकड़े गए। थाना प्रभारी अश्विनी मिश्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोर जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।


यह भी पढ़े –यूपी में कथित धर्मांतरण की आंच, एटीएस ने मौलाना कलीम को गिरफ्तार किया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here