द लीडर हिंदी : पुणे की एक सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 18 कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना के वक्त 37 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. काम करने वालों में ज्यादातर महिलाए शामिल थी. हादसे पर पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के स्वजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 रुपये की मदद की घोषणा की है।
फैक्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि पुणे की मुलशी तहसील के पिरंगट औद्योगिक क्षेत्र में एसवीएस एक्वा टेक्नोलाजी की फैक्ट्री है इसमें सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई.
करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग किन कारणों से लगी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। कर्मचारियों ने कहा कि मृतकों में कम से कम 12 महिलाएं शामिल हैं.
पीएम ने मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख देने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के स्वजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 रुपये की मदद की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने पुणे की फैक्ट्री में लगी आग में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के स्वजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’
गृह मंत्री शाह ने भी ट्वीट कर दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
पीएमआरडीए ( पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण ) के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के बाद से कई कर्मचारी लापता है जिनकी तलाश की जा रही है कंपनी में अनेक प्रकार के रसायन का तैयार किया जाता है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी पीएमआरडीए पुणे देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि प्लास्टिक पैकिंग के दौरान आग थी । धुंआ इतना था कि महिला मजदूर बच नहीं पाईं । हर 18 शव बरामद किए हैं । इनमें 15 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है ।। अन्य कर्मचारियों की तलाशी के लिए अभियान जारी है । 19 लोगों को बचाया गया – दमकल विभाग दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी , उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे । 18 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं । वहीं 19 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है ।