रमजान के 10 दिनों में 15 लाख लोग पहुंचे मस्जिद अल हरम

0
323

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सख्ती के बावजूद सऊदी अरब में रमजान के महज दस दिन 15 लाख से ज्यादा लोग मस्जिद अल हरम पहुंचे। सऊदी अरब मीडिया के मुताबिक, रमजान से 10 दिन पहले लगभग 5000 लोगों ने कई बार ग्रैंड मस्जिद में सैनेटाइजेशन किया, जिससे संक्रमण की गुंजायश न के बराबर रहे।

मस्जिद अल हरम में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को सख्त एहतियाती गाइडलाइन लागू की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

नमाज के बाद हर बार 5000 से ज्यादा कर्मचारी मस्जिद का साफ और संक्रमण रहित करने के लिए सैनेटाइज कर रहे हैं। रोजाना ज़म ज़म पानी की लगभग दो लाख बोतलें भी बांटी जा रही हैं। फिलहाल तक ग्रैंड मस्जिद में भोजन वितरण या साझे तरीके से खाने की इजाजत नहीं है।

जनरल प्रेसीडेंसी ने मस्जिद अल हरम में महिला सिक्योरिटी अफसरों की भी तैनाती है, जो वहां आने वाली महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को तय दिशानिर्देश का पालन करा रही हैं और उनकी हिफाजत के साथ मदद कर रही है।

सऊदी अरब प्रशासन पहले ही घाेषित कर चुका है कि जो भी रमजान में उमरा करना चाहते हैं, उन्हें ‘एतर्नमा ऐप’ (Eternama app) पर पंजीकरण कराना होगा और टीका भी लगवाना होगा। कोई गफलत न रहे इसलिए ग्रैंड मुफ्ती की ओर से स्पष्ट बताया जा चुका है कि रमजान में टीका लगवाने से रोजा नहीं टूटेगा

यह भी पढ़ें: इन जगहों पर सूरज कभी नहीं डूबता, जानिए यहां कैसे रोजा रखते हैं मुसलमान

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here