ममता की जीत पर नेताओं के बधाइयों की आई बाढ़: जाने अब तक किन लोगों ने दी है बधाई

0
215

लखनऊ | पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये देखा जा रहा है कि एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ तृणमूल कांग्रेस यानी कि ममता दीदी एक बार फिर सत्ता पर काबिज़ होने जा रही हैं। ये लड़ाई पिछले एक महीने से चल रही थी जिसमे एक तरफ ममता पूरी भाजपा पार्टी से अकेले सामना कर रही थीं। तृणमूल कांग्रेस 292 सीटों में से 202 सीटों पर आगे चल रही है, जो बहुमत के 147 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है जबकि भाजपा को महज 77 सीटों पर बढ़त मिली है.

हालांकि 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही भाजपा को मात्र 6 सीट मिली हो लेकिन इस बार के नतीजे में अभी तक भाजपा 85 + सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। बावजूद इसके ममता ने हैट्रिक मारते हुए लगातार तीसरी बार बंगाल की गद्दी पर बैठने की लड़ाई को जीत लिया है। इसी के चलते कई राजनेता सम्पूर्ण नतीजे आने से पहले ही ममता को बधाई दे चुके हैं। आइये जानते है की अभी तक किन नेताओं ने ममता दीदी को जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं –

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी। अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ममता दीदी को ऐतिहासिक जीत की बधाई। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को भी बधाई दी है।

 

महबूबा मुफ्ती ने दी बधाई

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने शुरुआती रुझानों में टीएमसी की जीत को देखते हुए ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस और डेरेक ओ’ब्रायन को उनकी जबरदस्त जीत पर बधाई. पश्चिम बंगाल के लोगों ने विघटनकारी और विभाजनकारी ताकतों को खारिज कर दिया, इसके लिए उनकी बहुत सराहना करती हूं.’

शरद पवार ने ममता बनर्जी को दी बधाई

रुझानों में टीएमसी को मिलती बढ़त को देखते हुए शरद पवार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब हम सभी को एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है।

बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह ने दी बधाई

फराह खान अली ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए लिखा: “क्या जीत है. आप पूरी तरह से डिजर्व करती हैं.”  फराह खान अली ने अपने ट्वीट में ममता बनर्जी को टैग भी किया है. फराह खान अली के इस ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. फराह समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं.

टीएमसी की जीत पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here