उत्तराखंड में अब आई अस्पतालों की सुध,जल्द तैयार होंगे 1400 ऑक्सिजन बेड

0
225

 

द लीडर देहरादून।

ये तो प्यास बेकाबू होने पर कुआं खोदने जैसी बात है पर कुछ अच्छा तो हो रहा है। उत्तराखंड सरकार ने दो दिनों में 7 मिड लेवल अस्पतालों की अतिरिक्त व्यवस्था की हैं जिसके बाद राज्य में 700 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 39 ICU और दो वेंटीलेटर बढ़ गए हैं। अब डीआरडीओ की मदद से 1400 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है जो ऑक्सीजन सपोर्टेड होंगे।
सचिव स्वास्थ्य पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार के पास वर्तमान में 12 कोविड अस्पताल और 385 कोविड केयर सेंटर काम कर रहे हैं। 17 हजार के करीब बेड हैं जिनमें 5500 ऑक्सीजन सपोर्टेड , 1302 ICU बेड, और 774 वेंटिलेटर कोविड के लिए इस्तमाल किए जा रहे हैं।
जल्द हल्द्वानी और ऋषिकेश में DRDO की मदद से दो अस्थाई अस्पताल बनने जा रहे। हैं। कुमाऊ क्षेत्र के लिए यह अस्पताल हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कैम्पस में बनेगा जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल संचालित करेगा । गढ़वाल क्षेत्र के लिए अस्थाई अस्पताल IDPL ऋषिकेश में बनेगा जिसे एम्स ऋषिकेश संचालित करेगा। इन दोनों अस्थाई अस्पतालों में 500-500 बैड की क्षमता होगी हल्द्वानी में बनने वाले अस्थाई अस्पताल में 400 ऑक्सीजन बेड एवं 100 ICU बेड बनाए जाएंगे, जबकि IDPL ऋषिकेश में 500 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड बनेंगे तथा राज्य सरकार की मदद से एम्स ऋषिकेश में 100 ICU बेड अलग से बनाए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है । आम जनता काला बाज़ारी हेतु इन नम्बरों 0135 2656202 और 9412029536 इन नंबरों के जरिए आम आदमी दवाओं की कालाबाजारी शिकायत कर सकते हैं। अब 300 रुपए रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर निर्धारित कर दी गई। है।

दिल्ली से DRDO की टीम आज हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी पहुंची। टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जहां 15 दिन के भीतर 500 बेड़ का फैब्रिकेटेड अस्पताल तैयार किया जाएगा। उसके बाद टीम ने काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी की CDO नरेंद्र भंडारी ने बताया कि DRDO की टीम ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया अस्पताल के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भूमि का चयन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here