योगी सरकार ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच नाईट कर्फ्यू की गाइडलाइंस जरी की

0
686

द लीडर | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। शनिवार 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। यूपी में 25 दिसंबर की रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है। यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा। शादी समारोह में भी लोगों की संख्या 200 तक सीमित कर दी गई है। इसके अलावा अन्य गाइडलाइंस जारी की हैं।


यह भी पढ़े –मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लांच किया लाॅ जर्नल, गलतहफमियां दूर करने की एक बड़ी कोशिश


शादी समारोह में सिर्फ 200 लोगों की अनुमती 

यही वजह है कि 25 दिसंबर से पूरे प्रदेश में नाईट कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाने का निर्णय लिया गया है। 25 तारीख से हर रात 11 बजे से सुबह 5.00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोग ही शिरकत कर सकेंगे। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।

मास्क नहीं तो सामान नहीं

सीएम योगी ने उच्चस्तरीय टीम-09 को निर्देश दिए हैं कि वो बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे। इसके साथ ही सड़काें और बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए।

जाने सारी गाइडलाइंस

  • रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर रहेगी रोक।
  • नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी न्यू ईयर पार्टी या जश्न की इजाजत नहीं होगी।
  • कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक।
  • शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी।
  • देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी।
  • बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने का साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन।
  • तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों फिर से एक्टिव होंगी।
  • सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को मिलेगी छूट।
  • एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन/बस अड्डे से आने वाले लोगों को वैध टिकट के साथ होगी छूट।

यूपी में कोविड के 49 नए मामले

इस वक्त उत्तर प्रदेश में सही नीति के क्रियान्वयन से कोरोना नियंत्रित स्थिति में है। बीते 24 घंटे में एक लाख से भी अधिक टेस्ट के बाद मात्र 49 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस वक्त प्रदेश में कुल एक्टिव केस 266 हैं। 37 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। यूपी सरकार अपनी बैठक में यह बात नोटिस की है कि देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत है जिससे प्रदेश में कोरोना के मामले न बढ़ें।

191428 सैंपलों की हुई जांच

यूपी में बीते 24 घंटों में 191428 सैम्पलों की जांच हुई। कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 12 लोग कोविड से ठीक हुए। यूपी में कोरोना के एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है। 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज शेष नहीं है।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here