द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के थ्री टी फॉर्मूले के कारण ही आज सूबे में कोरोना कंट्रोल में है. वहीं सीएम योगी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. बता दें कि, इससे पहले, मुख्यमंत्री ने गत पांच अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम औरतों को निशाना बनाना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ उन्माद की सबसे खतरनाक साजिश
दूसरी डोज लेकर मन प्रफुल्लित है- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है. आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’. तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.
आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह 'सुरक्षा कवच' सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है।
आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'।
तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा pic.twitter.com/XPiwW667LL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 2, 2021
देश में तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1 अगस्त तक देशभर में 47 करोड़ 22 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 96 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पेगासस पर सदन में नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित
वैक्सीनेशन मामले में यूपी सबसे आगे
वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे चल रहा है. राज्य में अब तक 4,84,43,142 डोज दिए गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र 4,46,72,654 डोज के साथ थोड़ा सा ही पीछे है. वहीं गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है.
यूपी में काबू में कोरोना
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना के 36 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 22,763 है.
यह भी पढ़ें: UPAssemblyElection: 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी, ओवैसी को बताया बाहरी मेहमान
बता दें कि, सुल्तानपुर में 4, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में तीन-तीन नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है. इसी अवधि में 70 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं. राज्य में इस वक्त 664 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.