पेगासस पर सदन में नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित

0
248

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | संसद के मानसून सेशन के तीसरे हफ्ते में भी पेगासस जासूसी मामले पर विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी नेताओं की मांग है कि सरकार इस मसले पर चर्चा कराए।

साथ ही कोरोना वायरस महामारी और कृषि कानून के मसले पर केंद्र पर निशाना साधा जा रहा है। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को दोनों सदनों में बधाई दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सिंधु का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है।

वह इंडिविजुअल इवेंट में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वहीं, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सिंधु ने दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़े-UPAssemblyElection: 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी, ओवैसी को बताया बाहरी मेहमान

सदन के काम नहीं करने के लिए सरकार जिम्मेदार: मल्लिकार्जुन खड़गे

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन के काम नहीं करने के लिए सरकार जिम्मेदार है। सरकार खुद को बेनकाब नहीं करना चाहती। पेगासस पर चर्चा होने पर उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, वे अपनी गरिमा खो देंगे। वे कहते हैं कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन वे ऐसा नहीं चाहते हैं।

पेगासस की चर्चा देश ही नहीं दुनिया भर में हो रही: अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पेगासस की चर्चा देश ही नहीं दुनिया भर में हो रही है। इजराइल, फ्रांस, हंगरी अमेरिका और यूरोपीय देशों की सरकारें इसकी जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़े-ओवैसी का आरोप – चर्चा से डर रही है मोदी सरकार, इसलिए नही चल रही संसद

पीएम मोदी क्यों डरे हुए हैं? पेगासस एक जासूसी मामला है। अगर हम इस पर चर्चा चाहते हैं तो इसमें क्या गलत है? हम पहले दिन से किसानों के मुद्दों, महंगाई, कोरोना पर चर्चा चाहते हैं।

यह कानून पास कराना है या पापड़ी चाट बनाना: डेरेक ओ’ब्रायन

तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने संसद में काफी कम समय में बिल पास कराने को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पार्लियामेंट में पास कराने के लिए सरकार हर बिल को औसतन 7 मिनट दे रही है। यह कानून पास कराना है या पापड़ी चाट बनाना!

लोकसभा में ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल पेश करेंगी सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल, 2021 पेश करेंगी। यह जस्टिस डिलीवरी सिस्टम को कारगर बनाने के मकसद से तैयार किया गया है। वहीं, राज्यसभा में आज संविधान (अनुसूचित जनजाति) ऑर्डर (संशोधन) बिल, 2021 और अंतर्देशीय पोत विधेयक, 2021 सहेत अहम विधेयकों पर चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में छाया माॅनसून, जानिए देशभर के मौसम का हाल

पेगासस मसले पर कांग्रेस सांसदों का स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा। टैगोर ने इस दौरान प्रधानमंत्री या गृहमंत्री के मौजूद रहने की भी मांग की।

कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

CPI (M) के सांसद एलाराम करीम ने भी इसी मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस भेजा। वहीं, केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।

यह भी पढ़े-बीजेपी बनाम विपक्ष, तेजस्वी बोले- TMC, SP, और NCP अहंकार छोड़े

लोकसभा में पेश होगा जनरल इंश्योरेंस बिजनेस (नेशनलाइजेशन) एमेंडमेंट बिल

सरकार आज लोकसभा में जनरल इंश्योरेंस बिजनेस (नेशनलाइजेशन) एमेंडमेंट बिल चर्चा और पारित कराने के लिए पेश करेगी। यह जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर है। विपक्ष इसे लेकर सरकार पर निशाना साध सकता है।

बीते दो हफ्ते में संसद में 18 घंटे ही हुआ कामकाज

संसद का मानसून सेशन 19 जुलाई से शुरू हुआ। बीते दो हफ्ते में दोनों सदनों को मिलाकर 18 घंटे ही कामकाज हो सका, जो कि 107 घंटे होना चाहिए था। लोकसभा में 7 घंटे और राज्यसभा में 11 घंटे कामकाज हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, कामकाज न होने से टैक्सपेयर्स का 133 करोड़ रुपये से अधिका का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े-एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का आठवां स्थान, 24 घंटे में मिले 40,134 नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here