X ray Setu App एक बेहतरीन सुविधा ,Whatsapp पर एक्स-रे भेजकर पता लगाया जा सकेगा कोरोना संक्रमण   

0
457

द लीडर। X ray Setu App लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) की जांच के लिए सरकार ने एक्स रे सेतु (X ray Setu App) की शुरूआत की है.इस संकट के समय में भारत सरकार ने देशवासियों को राहत देने के लिए एक बेहतरीन सुविधा ‘XraySetu’ शुरू कर दी है. इस सुविधा के जरिए अब Whatsapp पर एक्स-रे भेजकर ये पता लगाया जा सकेगा कि संबंधित व्यक्ति को कोरोना संक्रमण है या नहीं. यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है. फिलहाल इसके एवज में कोई फीस नहीं ली जा रही है.

जानते हैं XraySetu के बारे में
अपनी कृत्रिम बुद्धिमता (Artificial Intelligence) से एक्सरे सेतु कोरोना का जल्द पता लगा लेगा. वाट्सएप (Whats app) से चेस्ट एक्स-रे भेजने के महज आधा घंटे के अंदर पता चल जाएगा कि संबंधित व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नहीं. यहीं नहीं, इससे यह भी पता चलेगा कि कोरोना के कारण फेफड़ों में कितना संक्रमण फैला है.

ये भी पढ़ें-सावधान ! क्या आप जानते हैं ‘वैक्सीन’ लगवाने के बाद आपको क्या-क्या हो सकता है?

निशुल्क है यह सुविधाएक्स रे सेतु (X ray Setu App) उन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जहां मेडिकल सुविधा और जांच केन्द्र का अभाव है. खासकर ग्राणीण इलाकों में. सबसे बड़ी बात की इसके लिए किसी से कोई फीस नही वसूली जाएगी. गौरतलब है कि, एक्सरे सेतु प्लेटफॉर्म को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के एक एनजीओ ने हेल्थटेक स्टार्टअप निरमय के साथ मिलकर बनाया है. जिसे वॉट्सऐप पर ऑपरेट किया गया है. इसमें व्हाट्सएप पर भेजी गई छाती की एक्स-रे छवियों से कोरोना की पहचान की जाती है.

ये भी पढ़ें-अब भारत में बनेगी रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन? सीरम इंस्टीट्यूट ने DCGI से मांगी अनुमति

कोरोना के अलावा कई और बीमारियों के चलेगा पता
एक्सरे सेतु ऐप से सिर्फ कोरोना का ही नहीं, इसके अलावा 14 अन्य बीमारियों का भी पता चल सकेगा. चैट बॉक्स से तपेदिक और निमोनिया जैसी बीमारियों को भी पता लगा सकता है. इसके तहत मोबाइल से भेजी गई कम रेजोल्यूशन तस्वीरों को देखकर भी यह बीमारी बताने में सक्षम है. यह ऐप 75 फीतदी सटीकता से बीमारी का पता लगा सकता है.

ये भी पढ़ें-चौतरफा घिरी मोदी सरकार, ‘वैक्सीन नीति’ पर सवाल, विपक्ष के बाद SC भी सख्त

ऐसे करता है एक्सरे सेतु काम
अब सवाल है आखिर एकसरे सेतु काम कैसे करता है. बता दें इसका तरीका बेहद आसान है. अगर किसी डॉक्टर को किसी मरीज की स्वास्थ्य जांच करनी है तो पहले उन्हें www.xraysetu.com पर जाना होगा. इसके बाद Try The Free Xraysetu Beta पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर चैटबॉट से जुड़ सकते हैं. इसके बाद सामने आए वाट्सऐप नंबर पर एक्सरे भेजना होगा. ऐप से डायग्नोसिस रिपोर्ट आ जाएगी.

ये भी पढ़ें-देश में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 1.33 लाख नए केस, 2887 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here