WPL 2024 Final: दिल्ली को 8 विकेट से हराकर …RCB पहली बार बनी चैंपियन, जीत का जश्न

0
54

द लीडर हिंदी : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग-2024 (WPL 2024) में अपना पहला टाइटल जीता है. RCB ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराया.भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में जश्न का माहौल है आखिरकार RCB के खिताब का इंतजार खत्म हुआ. जो बरसों से RCB से उम्मीदें लगाए बैठे थे. अब उन फैंस का इंतजार खत्म हुआ.

बिल आखिरकार RCB चैंपियन की मेहनत रंग गई. होली से पहले उसने अपने फैंस को जश्न मनाने का एक शानदार मौका दे दिया. और ये जश्न ना सिर्फ खूब मना बल्कि हर जगह दिखाई दे रहा है. बता दें महिला वर्ग में ही सही लेकिन आखिर में आरसीबी ने 16 सालों के इंतजार के बाद खिताबी जीत दर्ज कर ली.वही महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के फाइनल मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इस दौरान कप्तान स्मृति मंधाना काफी खुश दिखीं.

बता दें कल रविवार का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिये बेहद शानदार रहा है.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का खिताब (Women’s Premier League (WPL) 2024 title) जीत लिया है.वही खिताबी मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई, जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.

आरसीबी को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने दिलाई सधी शुरुआत
आपको बता दें आरसीबी को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने मैच को सधी हुई शुरुआत दिलाई.14 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पहले 8 ओवर में 49 रन जोड़े.

दिल्ली को दिलाई शिखा पांडेय ने शुरुआती सफलता
मैच ने अचानक अपना रूख मोड लिया. बता दें 9वें ओवर की पहली गेंद पर शिखा पांडेय ने सोफी डिवाइन को एलबीडब्ल्यू कर आरसीबी को पहला झटका दिया. डिवाइन ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 32 रन बनाए। इसके बाद मंधाना और एलिस पैरी ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोडे.वही 15वें ओवर में 82 के कुल स्कोर पर मिन्नू मनि ने कप्तान मंधाना को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया. मंधाना ने 39 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाए.वही इसके बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष ने तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की साझेदारी कर आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब दिला दिया. एलिस पैरी 37 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 35 और ऋचा घोष 14 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 17 रन बनाकर नाबाद रहीं.

दिल्ली की पारी 113 रनों पर सिमटी
आपको बता दें इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य रखा है.वही दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों पर सिमट गई।.आरसीबी के लिए श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लिये.

इन स्टार का चला जमकर बल्ला
बताते चले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.वही कप्तान मैग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने दिल्ली को तेज शुरुआत दी. खासकर शैफाली ने आक्रामक रूख अपनाया और बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरु किया. दोनों ने मिलकर 4.5 ओवर में ही दिल्ली का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया, जिनमें शैफाली के 17 गेंदों पर 36 रन थे. दिल्ली ने पॉवरप्ले में 61 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। शैफाली के नाम 3 चौके और 2 छक्के थे.

पॉवरप्ले के बाद मोलीनक्स का जलवा देखने को मिला. एक ही ओवर में तीन झटके दिये. बता दें इस जोड़ी को आठवें ओवर में सोफी मोलीनक्स ने तोड़ा. उन्होंने 64 के कुल स्कोर पर शैफाली वर्मा को जॉर्जिया वेयरहम के हाथों कैच कराया। शैफाली ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाए. मोलीनक्स ने इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया. अगली ही गेंद पर मोलीनक्स ने एलिस कैप्सी को भी बोल्ड कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया. 11वें ओवर में श्रेयांका ने 74 के कुल स्कोर पर कप्तान मैग लेनिंग को चलता कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया. लैनिंग ने 23 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 23 रन बनाए.

आशा शोभना ने दिल्ली को दो झटके दिये
स्ट्रैटजिक टाइम आउट के बाद 14वें ओवर में आशा शोभना ने दिल्ली को दो झटके दिये. उन्होंने पहले 80 के स्कोर पर मारिजने कप्प (08) को और उसके बाद जेस जोनासेन (03) को चलता कर आरसीबी को दो सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में 87 के कुल स्कोर पर श्रेयांका ने मिन्नू मनि को चलता कर दिल्ली को सातवीं सफलता दिलाई.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/with-flags-in-their-hands-and-loud-slogans-this-rally-was-formed-at-the-conclusion-of-rahuls-yatra/

श्रेयांका ने झटके 4 विकेट, 113 के स्कोर पर सिमटी दिल्ली की पारी
आपको बता दें गिरते पड़ते दिल्ली 15.5 ओवर में 100 रन तक पहुंची. 17वें ओवर में 101 के कुल स्कोर पर मोलीनक्स ने सीधे थ्रो पर राधा यादव को रन आउट कर दिल्ली को आठवां दिया। राधा ने 12 रन बनाए. 19वें ओवर में 113 के कुल स्कोर पर श्रेयांका ने अरुधंती रेड्डी को बोल्ड कर दिल्ली को नौवां झटका दिया. श्रेयांका ने अगली ही गेंद पर तानिया भाटिया (00) को बोल्ड कर 113 के स्कोर पर दिल्ली की पारी समेट दी.दिल्ली की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने 4, सोफी मोलीनक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट लिये.

स्टेडियम में RCB के नाम का गूंजता शोर
शानदार जीत के बाद स्टेडियम में RCB के नाम का शोर गूंजता सुनाई दिया.वही सड़क पर जन-सैलाब ऐसा जैसे आमतौर पर यूरोपियन देशों में फुटबॉल का कोई महाघमासान जीतने पर दिखाई देता है. क्या बार, क्या रेस्टोरेंट और क्या कैफे? हर जगह जश्न दिखा, जिसकी वजह सिर्फ एक रही- RCB का चैंपियन बनना. उसकी खिताबी जीत का इंतजार खत्म होना. भले ही ऐसा IPL में अभी नहीं हो पाया है पर WPL जीतकर स्मृति मंधाना एंड कंपनी ने जो लौ जगाई है, उसका प्रकाश यकीनन इस बार RCB की मेंस टीम को भी IPL जीतने का हौसला और जज्बा देगा.

https://theleaderhindi.com/israel-bombed-al-shifa-hospital-in-gaza-gave-this-reason/