हाथों में झंडे और जुबान से जोरदार नारे, राहुल की यात्रा समापन पर बना ये समा…

0
27

द लीडर हिंदी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन रविवार रात मुंबई में हुआ.दादर स्थित शिवतीर्थ पर कल रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की महासभा में शामिल होने मुंबई और आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.वही इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा. बता दें दोपहर 3 बजे से ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा शिवतीर्थ पर होने लगा था. देखते ही देखते यह पूरा मैदान खचाखच भर गया. ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार), समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, आरजेडी समेत इंडिया गठबंध के अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के हाथों में झंडा लिए मैदान में पहुंच रहे थे.वही इस महासभा के लिए शिवतीर्थ मैदान में ही नहीं पूरी मुंबई में बढ़-चढ़कर ‘इंडिया’ की हर पार्टी ने पोस्टर और झंडे लगाए थे.

सभा में शामिल होने पहुंच रहे कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह दिख रहा था. उनके हाथों में झंडे और जुबान से जोरदार नारे निकल रहे थे. छत्रपति शिवाजी महाराज के नारे के साथ कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मैदान की तरफ बढ़ रहे थे. बता दें. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल अंतिम पड़ाव में थी. और आखिर दांव खेलते हुए मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई सभा में राहुल गांधी भाजपा पर हमलावर होते दिखाई दिये. उन्होंने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स में है. इसी के दम पर वो नेताओं को डराकर बीजेपी में शामिल करा रहे हैं. कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी के लोग यूं ही चले गए? वे सब डर कर बीजेपी में गए हैं.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक मुखौटा हैं. जैसे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस होते हैं. उनसे जैसा करने को कहा जाता है वैसा ही करते हैं, वैसे ही मोदी हैं. राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा-उनकी 56 इंच की छाती नहीं है, वे एक खोखले व्यक्ति हैं. मैंने इस पूरे सिस्टम को अंदर से देखा है, अंदर की सब बातें जानता हूं, इसलिए वो मुझसे डरते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश में नफरत फैलाई है.वो जान-बूझकर यह नफरत फैलाई जा रही है, ताकि आपकी जेब से पैसा निकाल सकें. ये भगवान राम , भगवान बुद्ध और गांधी जी का देश है. यहां नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री मोदी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के पास भ्रष्टाचार की मोनोपॉली है. इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम बनाया. यहां सड़कों पर एक्सटॉर्शन चलता है, वो (भाजपा) सरकार में रहकर कर रहे हैं। कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, फिर वो सीधे इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद लेते हैं। कंपनी को प्रॉफिट ही नहीं है और उससे ज्यादा पैसा वो भाजपा को दे रही है. आखिर कैसे?

यहां मुंबई में किसी भी गुंडे को आप सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की नोटिस पकड़ा दो. वो भाजपा में शामिल हो जाएगा और सारी जांच खत्म हो जाएगी. आज अडाणी को एयरपोर्ट मिल गया है. ये चाहते हैं कि छोटे-छोटे दुकानदार खत्म हो जाएं. स्मॉल-मीडियम इंडस्ट्री ही तो चीन का मुकाबला करेगी. ये इसी को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब चीन का माल यहां बिकता है तो सिर्फ चीन का फायदा नहीं होता, हमारे उद्योगपतियों को भी फायदा होता है. आज पूरा सिस्टम उनके कंट्रोल में है. जब पहले इनकी सरकार आई, अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा कि राहुल, लैंड एक्वीजिशन पर मत बोलो.अगर बोलोगे तो तुम्हारे ऊपर केस लगाएंगे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/aap-leader-satyendar-jains-bail-plea-rejected-will-have-to-surrender-and-go-to-jail-know-the-matter/