आप नेता सत्येन्द्र जैन की ज़मानत अर्ज़ी खारिज, सरेंडर कर जाना होगा जेल- जानें मामला

0
34

द लीडर हिंदी : आम आदमी पार्टी को एक बार फिर जोर का झटका लगा है. सीएम केजरीवाल सहित उनकी पार्टी के तमाम नेताओं की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है.संजय सिंह,मनीष सिसोदिया के बाद अब सत्येन्द्र जैन पर गांज गिरी है. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी नेता सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी. उन्हें इस मामले में मई, 2022 में गिरफ्तार किया गया था और वह मई 2023 से मेडिकल जमानत पर हैं. न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया.बता दें इधर ईडी केजरीवाल पर शिकंजा कंसने की कोशिश में लगी है.

वही उधर धीने-धीरे (आप) नेता जेल की हवा खाने को मजबूर है.ऐसे में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल से बाहर चल रहे सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा है.बता दें अदालत के सामने सत्येंद्र जैन के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल की तबीयत ठीक नहीं है. हालांकि, न्यायमूर्ति त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें अब आत्मसमर्पण करना होगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 17 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने सत्येंद्र जैन का और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने प्रवर्तन निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया.वही सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि सत्येंद्र जैन को आज यानी सोमवार को ही सरेंडर करना होगा. अब सत्येंद्र जैन को आज ही सरेंडर करना होगा और वापस जेल जाना होगा.

जानकारी के मुताबीक अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने तर्क दिया था कि निदेशक पद छोड़ने के बाद भी जैन ने कंपनियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा और प्रविष्टियों के माध्यम से इन कंपनियों में चार करोड़ से अधिक की बेहिसाब नकदी प्राप्त हुई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सत्येंद्र जैन ने वास्तव में अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से इन कंपनियों पर नियंत्रण रखा था और अदालत को निचली अदालतों के निष्कर्षों को खारिज करने के लिए आग्रह भी किया, जिसने जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया था. वहीं अभिषक सिंघवी ने अदालत से सभी सबूतों और परिस्थितियों की समग्र जांच करने का आग्रह किया.

बताते चले पिछले साल मई में शीर्ष अदालत ने सत्येंद्र जैन को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दे दी थी. इसके बाद कोर्ट ने कई बार अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई. सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मई 2022 में कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने मामले में उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 6 अप्रैल, 2023 के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था. ईडी ने सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया था.

AAP नेताओं पर गिरी गांज, तीन प्रमुख नेता जेल में बंद
बता दें आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब AAP नेता सत्येंद्र जैन को एक बार फिर से जेल जाना पड़ेगा. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता एक साथ जेल में होंगे.बता दें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं.वहीं, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में बंद हैं.बीजेपी ईडी के जरिये केजरीवाल को घेरने की कोशिश में लगी है. जिसके चलते लगातार समन पर समन जारी किये जा रहे है.लोकसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में आम आदमी पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.